मध्य प्रदेश में कोरोना केस 28 हजार के पार, भोपाल में संक्रमितों की संख्या 5503, मरने वाले की संख्या 820

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 27, 2020 08:41 PM2020-07-27T20:41:48+5:302020-07-27T20:41:48+5:30

प्रदेश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 820 हो गई. प्रदेश में आज  659 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए इन में टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी भी शामिल है.

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh case crosses 28 thousand number infected Bhopal 5503 number of deaths 820 | मध्य प्रदेश में कोरोना केस 28 हजार के पार, भोपाल में संक्रमितों की संख्या 5503, मरने वाले की संख्या 820

कोरोना से मुक्त होकर 47 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इनमें टीकमगढ़ के विधायक  राकेश गिरी भी शामिल है. (file photo)

Highlightsराज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव संख्या 7978 है.इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर भोपाल में  सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है. भोपाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1816 है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 189 नए प्रकरण सामने आए.

भोपालः मध्य प्रदेश में आज  कोरोना के 789  नए मरीजों के मिलने के साथ ही, कोरोना संक्रमितों की संख्या 28589 हो गई. मध्य प्रदेश में कोरोना से आज 9 लोगों की मृत्यु हो गई.

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 820 हो गई. प्रदेश में आज  659 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए इन में टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी भी शामिल है.

इनको मिलाकर मध्यपदेश में अब तक 19791  लोग कोरोना से ठीक हो चुके है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव संख्या 7978 है. प्रदेश में सबसे अधिक 1892 एक्टिव मरीज इंदौर में है.

इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर भोपाल में  सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर भोपाल में  सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है. भोपाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1816 है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 189 नए प्रकरण सामने आए.

इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर 5503 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 159 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 47 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इनमें टीकमगढ़ के विधायक  राकेश गिरी भी शामिल है.

राजधानी में अब तक  3529 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार   इंदौर में आज कोरोना के 127 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर  6958 हो गई.

इंदौर  में आज कोरोना से  कोई  मृत्यु नहीं हुई. इंदौर  में अब तक कोरोना से 304  लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 39 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इस तरह इंदौर तक 4699 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh case crosses 28 thousand number infected Bhopal 5503 number of deaths 820

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे