देश का पहला कोविड नाव एम्बुलेंस, बिहार के वैशाली में अनोखी पहल, कोरोना पीड़ितों को फायदा

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2020 07:25 PM2020-08-10T19:25:07+5:302020-08-10T19:25:07+5:30

देश का पहला ऐसा स्पेशल कोरोना एम्बुलेंस है, जिसपर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गांव से कोरोना अस्पताल तक ले जाया जाएगा. दरअसल, बाढ़ प्रभावित लोगों को कोरोना काल में दो-दो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Coronavirus lockdown Country's first covid boat ambulance Vaishali Bihar benefits Corona victims | देश का पहला कोविड नाव एम्बुलेंस, बिहार के वैशाली में अनोखी पहल, कोरोना पीड़ितों को फायदा

कोरोना संकट भी गहराता जा रहा है, ऐसे में बाढ़ की समस्या होने की वजह से लोग कोविड अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Highlightsमरीजों को सुविधा के साथ राघोपुर से नजदीक के कोविड अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि समय रहते कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. बिहार इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है. तकरीबन 70 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तमाम उपाय भी कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी कोशिश कर रहा है कि इस गहराते संकट से जल्द से जल्द निबटा जा सके.

इसी बीच वैशाली जिले में कोरोना काल के बीच एक अनोखी पहल की गई है. बाढ़ प्रभावित लोगों को नजदीक के कोविड-19 केयर में पहुंचाने के लिए एक स्पेशल कोविड नाव एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. नाव पर बने एंबुलेंस में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है, जिससे मरीजों को सुविधा के साथ राघोपुर से नजदीक के कोविड अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.

यह देश का पहला ऐसा स्पेशल कोरोना एम्बुलेंस है, जिसपर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गांव से कोरोना अस्पताल तक ले जाया जाएगा. दरअसल, बाढ़ प्रभावित लोगों को कोरोना काल में दो-दो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि समय रहते कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. यहां बता दें कि बिहार इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है. तकरीबन 70 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

दूसरी तरफ कोरोना संकट भी गहराता जा रहा है, ऐसे में बाढ़ की समस्या होने की वजह से लोग कोविड अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए ऐसे स्पेशल कोविड वोट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. यह एक सराहनीय कदम है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 79,720 और मृतकों की संख्या बढकर 429 हो गई है. इसके साथ ही, राज्य में अबतक 51 हजार 315 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए है. राज्य में अभी कोरोना के 27,975 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. राज्य में अबतक राज्य में 10, 21, 906 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है. राज्य में कोरोना की जांच मांग के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक की जा रही है.

Web Title: Coronavirus lockdown Country's first covid boat ambulance Vaishali Bihar benefits Corona victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे