Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना ने दो और लोगों की जान ली, मरने वाले हुए 23, उप राज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटा संक्रमित

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 25, 2020 04:09 PM2020-05-25T16:09:48+5:302020-05-25T16:09:48+5:30

संक्रमित मरीजों की संख्या 1,637 के पार पहुंच गई है। उप राज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपराज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटे में रविवार देर रात को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Coronavirus lockdown Corona killed two more people in Jammu and Kashmir, 23 died, wife and son of Lt Governor's advisor infected | Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना ने दो और लोगों की जान ली, मरने वाले हुए 23, उप राज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटा संक्रमित

जम्मू संभाग के पुंछ जिले से आए हैं। इनमें एक बीएसएफ का जवान शामिल हैं तो वहीं एक कुछ ही दिन पहले दिल्ली से लौटा था। (file photo)

Highlightsउपराज्यपाल के सलाहकार को भी नारायणा अस्पताल के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया है। तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री और इनके संपर्क में आए लोगों की जांच में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन जुट गया है।

जम्मूः जम्मू कश्मीर में कोरोना ने दो और लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 23 हो गया है। कश्मीर संभाग में 65 वर्षीय महिला और जम्मू संभाग में 50 वर्षीय वकील की कोरोना से मौत हो गई है।

इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,637 के पार पहुंच गई है। उप राज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपराज्यपाल के सलाहकार की पत्नी और बेटे में रविवार देर रात को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

दोनों को इलाज के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उपराज्यपाल के सलाहकार को भी नारायणा अस्पताल के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया है। जम्मू संभाग में सोमवार दोपहर तक कई जगहों पर संक्रमण के मामले दर्ज हुए।

इनमें चिंताजनक बात यह है कि चार मरीज ऐसे हैं जिनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। एक मामला जम्मू के कनक मंडी क्षेत्र का है। 27 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पहले ही बाहर से लौटा था। एक मामला आर्य समाज गली बख्शी नगर का भी है आया है। 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री भी बाहर की ही है।

वहीं तीन मामले जम्मू के राजपुरा के एक परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं। इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री और इनके संपर्क में आए लोगों की जांच में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन जुट गया है। दो मामले कठुआ जिले के बनी क्षेत्र और एक हीरानगर से आए हैं। ये दोनों कुछ दिन पहले बाहर से लौटे थे और दोनों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था।

दो मामले जम्मू संभाग के पुंछ जिले से आए हैं। इनमें एक बीएसएफ का जवान शामिल हैं तो वहीं एक कुछ ही दिन पहले दिल्ली से लौटा था। उधमपुर के पंचेरी का रहना वाला सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर आया हुआ था। इसकी ड्यूटी हरियाणा में थी और इसे क्वारंटाइन में रखा गया था।

इस बीच जम्मू के त्रिकुटा नगर के 50 वर्षीय इनकम टैक्स वकील की भी कोरोना से मौत हो गई है। यह वकील जम्मू के आचार्य श्री चंद्र कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसिस अस्पताल में भर्ती था। जम्मू संभाग में कोरोना से यह तीसरी मौत है जबकि जम्मू कश्मीर में अभी तक 23 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।

Web Title: Coronavirus lockdown Corona killed two more people in Jammu and Kashmir, 23 died, wife and son of Lt Governor's advisor infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे