Lockdown: कांग्रेस विधायक ने गरीबों को बांटा राशन, पुलिस ने दर्ज की FIR, नेता ने पूछा- मेरा कसूर क्या है

By गुणातीत ओझा | Published: March 30, 2020 07:09 AM2020-03-30T07:09:57+5:302020-03-30T07:09:57+5:30

लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, राजनेता, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जरूरतमंदों को अपनी तरफ से जरूरत की चीजें देकर मदद कर रहे हैं। इस क्रम में गरीबों को अपने घर से राशन बांट रहे बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

coronavirus lockdown: congress mla shailesh pandey distributed ration police filed fir against him | Lockdown: कांग्रेस विधायक ने गरीबों को बांटा राशन, पुलिस ने दर्ज की FIR, नेता ने पूछा- मेरा कसूर क्या है

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ FIR

Highlightsलॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केसछत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने पूछा मेरा कसूर क्या है, बोले- पुलिस के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी। इस बंदी के समय में लोगों को उनकी जरूरत के सामान आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, राजनेता, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जरूरतमंदों को अपनी तरफ से जरूरत की चीजें देकर मदद कर रहे हैं। इस क्रम में गरीबों को अपने घर से राशन बांट रहे बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने नेता के खिलाफ मुकदमा इसलिए दर्ज किया, क्योंकि उनके घर के आगे राशन लेने वालों की भीड़ जमा हो गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि मुझ पर आरोप है कि मैं अपने निवास में भीड़ को आमंत्रित कर कोरोना के प्राणघातक संक्रमण को बढ़ा रहा था, मैंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। मैं इससे चकित हूं। मैं आहत हूं.. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह प्रायोजित कार्यक्रम (FIR) का प्रायोजक कौन है..मैं इस मसले पर न्यायालय की शरण लूंगा। 

Web Title: coronavirus lockdown: congress mla shailesh pandey distributed ration police filed fir against him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे