बिहार में कोरोना की रफ्तारः कुल केस 64732, मरने वालों की संख्या 349, पटना में आज मिले 478 पॉजिटिव

By एस पी सिन्हा | Published: August 5, 2020 07:08 PM2020-08-05T19:08:00+5:302020-08-05T19:08:00+5:30

स्वास्थ्य विभाग के आंकडे़ के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64732 पर पहुंच गया है. जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. जहां पर एक साथ 478 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.  

Coronavirus lockdown Bihar Total cases 64732 death toll 349 positive found in Patna today 478 | बिहार में कोरोना की रफ्तारः कुल केस 64732, मरने वालों की संख्या 349, पटना में आज मिले 478 पॉजिटिव

नवादा में 21, बांका में 20, शिवहर में 12, कैमूर में 14 और लखीसराय में 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Highlightsकटिहार में 196, पूर्वी चंपारण में 103, वैशाली में 104, चंपारण में 164 नए मामले सामने आए हैं.कोरोना से अब तक 349 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, अबतक  40,760 संक्रमित कोरोना संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं. गोपालगंज में 30, जमुई में 29, दरभंगा में 49, बक्सर में 41, बेगूसराय में 84, औरंगाबाद में 42, अररिया में 33, अरवल में 28 मरीज मिले हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार भयावह होती जा रही है. राज्य में एक साथ 2701 नए संक्रमित मामले फिर से मिले हैं. बीते 15 दिनों की बात करें तो राज्य में औसतन 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकडे़ के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64732 पर पहुंच गया है. जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. जहां पर एक साथ 478 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.  

जबकि कटिहार में 196, पूर्वी चंपारण में 103, वैशाली में 104, चंपारण में 164 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना से अब तक 349 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, अबतक  40,760 संक्रमित कोरोना संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मधुबनी में करोना के 90, मुजफ्फरपुर में 90, समस्तीपुर में 72, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, मुंगेर में 64, नालंदा में 76, रोहतास में 66, पूर्णिया में 65, सुपौल में 63, पश्चिम चंपारण में 52, सीवान में 48, सीतामढ़ी में 40, शेखपुरा में 38, सहरसा में 35, मधेपुरा में 35, किशनगंज में 35, खगड़िया में 23, जहानाबाद में 85, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, दरभंगा में 49, बक्सर में 41, बेगूसराय में 84, औरंगाबाद में 42, अररिया में 33, अरवल में 28 मरीज मिले हैं.

जबकि नवादा में 21, बांका में 20, शिवहर में 12, कैमूर में 14 और लखीसराय में 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, झारखंड के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. एक व्यक्ति का सैंपल मुजफ्फरपुर और एक व्यक्ति का राजधानी पटना से सैंपल लिया गया था. एक व्यक्ति झारखंड के कोडरमा का रहनेवाला बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है.

Web Title: Coronavirus lockdown Bihar Total cases 64732 death toll 349 positive found in Patna today 478

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे