बिहार में कोरोना कहर, 49 लोगों की मौत, कुल केस 7380, पटना में बढ़ रहा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2020 06:20 PM2020-06-20T18:20:48+5:302020-06-20T18:20:48+5:30

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अभीतक 7380 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दरभंगा में दो, सारण में एक, पश्चिम चंपारण में एक और नालंदा जिले के एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

Coronavirus lockdown Bihar 49 people killed total case 7380 increasing Patna | बिहार में कोरोना कहर, 49 लोगों की मौत, कुल केस 7380, पटना में बढ़ रहा मामला

बिहार में अबतक कोरोना से दरभंगा में पांच, सारण में चार, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और वैशाली में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

Highlightsआज फिर पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या सूबे में 49 हो गई है.पटना में कोरोना के नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. पीएमसीएच के एक डॉक्टर को भी पॉजिटिव पाया गया है. पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक डॉक्टर को कोरोना हो गया है. फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

पटनाः बिहार में जानलेवा हुई कोरोना से लोगों की मौत भी तेजी से हो रही है. वहीं, इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. आज फिर पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या सूबे में 49 हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अभीतक 7380 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दरभंगा में दो, सारण में एक, पश्चिम चंपारण में एक और नालंदा जिले के एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

इससे पहले गुरुवार को भी 5 कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. वहीं, पटना में कोरोना के नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. पीएमसीएच के एक डॉक्टर को भी पॉजिटिव पाया गया है.

बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक डॉक्टर को कोरोना हो गया है. फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर के माता-पिता समेत परिवार के 5 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक कोरोना से दरभंगा में पांच, सारण में चार, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और वैशाली में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और सीवान में दो-दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में एक-एक कोरोना मरीज की जान अब तक जा चुकी है.

Web Title: Coronavirus lockdown Bihar 49 people killed total case 7380 increasing Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे