बिहार में टूटे सारे रिकॉर्ड, 3416 नए मरीज, मिले, कुल केस 68148, पटना सहित दस जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले

By एस पी सिन्हा | Published: August 6, 2020 05:48 PM2020-08-06T17:48:30+5:302020-08-06T17:48:30+5:30

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य भर में किए गए कोरोना जांच में पहली बार 3000 के पार मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना में सबसे अधिक 603 संक्रमितों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पटना सहित दस जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं.

Coronavirus lockdown All records broken Bihar 3416 new patients found total cases 68148 patna | बिहार में टूटे सारे रिकॉर्ड, 3416 नए मरीज, मिले, कुल केस 68148, पटना सहित दस जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले

पटना जिले में अब तक 56 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक मात्र दो लोगों के परिवार को ही चार लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली है. (file photo)

Highlightsमुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, रोहतास में 106, सहरसा में 101, समस्तीपुर में 139 और वैशाली में 163 नए संक्रमित की पहचान की गई. शेखपुरा में 69, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 65, सीवान में 92, सुपौल में 33, वैशाली में 163 और पश्चिमी चंपारण में 89 नए संक्रमित मिले हैं.उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है. इस व्यक्ति का सैंपल जमुई से लिया गया था.

पटनाः बिहार में कोरोना कहर जारी है. आज रिकॉर्ड 3416 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इस प्रकार अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 68 हजार 148 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य भर में किए गए कोरोना जांच में पहली बार 3000 के पार मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना में सबसे अधिक 603 संक्रमितों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पटना सहित दस जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं.

पटना में 603, कटिहार में 234, भागलपुर में 128, पूर्वी चंपारण में 190, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, रोहतास में 106, सहरसा में 101, समस्तीपुर में 139 और वैशाली में 163 नए संक्रमित की पहचान की गई.

जबकि अररिया में 77, अरवल में 33, औरंगाबाद में 28, बांका में 58, बेगूसराय में 66, भागलपुर में 128, भोजपुर में 90, बक्सर में 92, दरभंगा में 40, गया में 77, पूर्वी चंपारण में 190, गोपालगंज में 24, जमुई में 42, जहानाबाद में 29, कैमूर में 3, कटिहार में 234, खगड़िया में 50, किशनगंज में 24, लखीसराय में 43, मधेपुरा में 44, मधुबनी में 75, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, नवादा में 43, पूर्णिया में 80, सारण में 94, शेखपुरा में 69, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 65, सीवान में 92, सुपौल में 33, वैशाली में 163 और पश्चिमी चंपारण में 89 नए संक्रमित मिले हैं.

जबकि, अरवल में 33, सुपौल में 33, जहानाबाद में 29, औरंगाबाद में 28, गोपालगंज में 24, किशनगंज में 24, शिवहर में 14 और कैमूर में 03 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है. इस व्यक्ति का सैंपल जमुई से लिया गया था.

वहीं, पटना जिले में अब तक 56 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक मात्र दो लोगों के परिवार को ही चार लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली है. किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि के लिए आवश्यक कागजात बनाने और उसे संबंधित विभाग को भेजने की कार्रवाई बहुत धीमी है.

इसके लिए संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी को तमाम कागजात को पूरा कर अंचल से एसडीओ के माध्यम से जिले में भेजने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन बेलछी और आलमगंज के एक-एक व्यक्ति के कागजात को ही अब तक जिला आपदा विभाग में भेजा गया है, जहां से आगे अनुशंसा कर दी गयी और दोनों व्यक्तियों के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दे दी गई है.

Web Title: Coronavirus lockdown All records broken Bihar 3416 new patients found total cases 68148 patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे