Coronavirus: यूपी में कोरोना के नए मामले 197, अभी तक 170 लोगों की मौत, 3698 को इलाज के बाद छुट्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2020 04:24 PM2020-05-26T16:24:17+5:302020-05-26T16:24:17+5:30

बसों और 1265 ट्रेनों में 17 लाख 728 लोग आज 2 बजे तक प्रदेश में आ चुके हैं, आज भी 100 ट्रेने प्रदेश में आएंगी। राज्य में 1009 हॉटस्पॉट है जिनमें लगभग 48 लाख 95 हजार लोग हैं।इन हॉटस्पॉट में 164 सामुदायिक किचन स्थापित किए गए हैं।

Coronavirus lockdown 197 new positive cases reported in last 24 hours Number of active cases 2680, 3698 people have been discharged, 170 deaths have been reported till date | Coronavirus: यूपी में कोरोना के नए मामले 197, अभी तक 170 लोगों की मौत, 3698 को इलाज के बाद छुट्टी

अब तक सबसे अधिक 33 मौत आगरा में हुईं। (photo-ani)

Highlightsआइसोलेशन वार्डों में 2816 लोग रखे गए हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 9768 लोगों को रखा गया है। अब तक 12054 इलाकों में जिसमें 3031 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 9023 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। 

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में कुल 197 नए मामले सामने आए हैं, कुल सक्रिय मामले 2680 हैं, ठीक हो चुके मामलों की संख्या 3698 है, अभी तक 170 मौतें हुई हैं।

आइसोलेशन वार्डों में 2816 लोग रखे गए हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 9768 लोगों को रखा गया है। सर्विलांस का काम लगातार किया जा रहा है, अब तक 12054 इलाकों में जिसमें 3031 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 9023 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। अब तक सबसे अधिक 33 मौत आगरा में हुईं। मेरठ में 20, अलीगढ़ में 12, कानपुर में 11, मुरादाबाद में 11 और फिरोजाबाद में आठ लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है।

गौतम बुद्ध नगर जिले से कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए। मेरठ और देवरिया में 15-15 मामले, अमरोहा और वाराणसी में 13-13, रामपुर और लखीमपुर खीरी में 12-12, गोंडा में 11, आजमगढ़ में नौ और बरेली में आठ नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया कि 3698 लोग पूर्णतया सही होकर अपने घरों को जा चुके हैं। राज्य में 2680 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

आशा वर्करस के द्वारा 9,01,547 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 926 लोग लक्षण के साथ पाए गए, इनकी टेस्टिंग का काम कराया जा रहा है।

 

 

 

Web Title: Coronavirus lockdown 197 new positive cases reported in last 24 hours Number of active cases 2680, 3698 people have been discharged, 170 deaths have been reported till date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे