लॉकडाउन में फंसे तो घबराएं नहीं, इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत करें कॉल, यहां पढ़ें हर राज्य का इमरजेंसी नंबर

By निखिल वर्मा | Published: March 26, 2020 03:36 PM2020-03-26T15:36:54+5:302020-03-26T15:36:54+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को थामने के लिए भारत में लॉकडाउन है. अगर आप किसी भी राज्य में हैं और कोई भी दिक्कत आ रही है तो हेल्पलाइन नंबरों के सहारे आप अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं.

coronavirus lock down the most important helpline numbers you should know | लॉकडाउन में फंसे तो घबराएं नहीं, इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत करें कॉल, यहां पढ़ें हर राज्य का इमरजेंसी नंबर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsकेंद्र सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1075 पर किसी भी समय कॉल कर सकते हैं.नेशनल हेल्प लाइन नंबर के अलावा राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों के इमरजेंसी नंबर अलग हैं.

कोरोना वायरस संकट से पूरी दुनिया के साथ ही भारत भी जूझ रहा है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन लॉकडाउन घोषित किया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक चलेगा। लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को जो परेशानियां आ रही हैं उसके मद्देनजर केंद्र के अलावा हर राज्य ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आप कोरोना वायरस संकट के चलते किसी मदद की आस रखते हैं तो हेल्पलाइन नंबरों के जरिए केंद्र/राज्य सरकारों से संपर्क कर सकते हैं।

मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर करें कॉल

नेशनल हेल्पलाइन नंबर- 91-11-23978046
टोल फ्री नंबर-1075
आंध्र प्रदेश-08662410978
अरुणाचल प्रदेश-9436055743
असम-6913347770
बिहार-104
छत्तीसगढ़-07712235091
गोवा-104
गुजरात-104
हरियाणा-8558893911
हिमाचल प्रदेश-104
झारखंड-104
कर्नाटक-104
केरल-0471-2552056
मध्य प्रदेश-0755-2527177
महाराष्ट्र-020-26127394
मणिपुर- 3852411668
मेघालय-108
मिजोरम-102
नागालैंड-7005539653
ओडिशा-9439994859
पंजाब-104
राजस्थान-0141-2225624
सिक्किम-104
तमिलनाडु-044-29510500
तेलंगाना-104
त्रिपुरा-0381-2315879
उत्तराखंड-104
उत्तर प्रदेश-18001805145
पश्चिम बंगाल-033-23412600
अंडमान-निकोबार-03192-232102
चंडीगढ़-9779558282
दादर-नगर हवेली-104
दिल्ली-01122307154
जम्मू-01912520982
कश्मीर-01942440283
लद्दाख-01982256462
लक्षद्वीप-104
पुडुचेरी-104

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली में कुछ जगह लोगों के दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 जारी किया है। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की छूट देते हुये इन वस्तुओं की घर घर जाकर आपूर्ति करने वाले खुदरा विक्रेताओं और ई कॉमर्स सेवाप्रदाताओं को सूचीबद्ध करना शुरु कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स वेबसाइट का एक प्लेटफार्म भी बनाया है, जिस पर ये कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को साझा कर सकेंगी। 

केंद्र द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस हेल्प डेस्क नंबर 9013151515 किसी भी वक्त वॉट्सएप से मैसेज कर जानकारी मांगी जा सकती है। इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी सरकार से जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने इसके लिए  ncov2019@gov.in ईमेल आईडी जारी की है। 

Web Title: coronavirus lock down the most important helpline numbers you should know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे