COVID update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,14,188 नए मामले और 3,915 लोगों की मौत

By उस्मान | Published: May 7, 2021 09:46 AM2021-05-07T09:46:31+5:302021-05-07T09:54:10+5:30

कोरोना ने देश में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Coronavirus latest update in India: new cases and death in India last 24 hours, total cases and total deaths in India | COVID update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,14,188 नए मामले और 3,915 लोगों की मौत

कोरोना वायरस

Highlightsकोरोना ने देश में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 हो गईमरने वालों का आंकड़ा 2,34,083 पर पहुंच गया

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में गुरुवार को कोरोना के 4,14,188 नए मामले दर्ज किये गए। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,915 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,34,083 पर पहुंच गया है। देश में अब तक 1,76,12,351 मरीज सही हुए हैं और फिलाहल 36,45,164 एक्टिव केस हैं।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। 

Web Title: Coronavirus latest update in India: new cases and death in India last 24 hours, total cases and total deaths in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे