Coronavirus: केरल में कोविड-19 से संक्रमित कैंसर मरीज की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या पांच हुई

By भाषा | Published: May 24, 2020 06:57 PM2020-05-24T18:57:46+5:302020-05-24T18:57:46+5:30

Coronavirus: Kovid-19 infected cancer patient dies in Kerala, five dead in state | Coronavirus: केरल में कोविड-19 से संक्रमित कैंसर मरीज की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या पांच हुई

Coronavirus: केरल में कोविड-19 से संक्रमित कैंसर मरीज की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या पांच हुई

Highlightsवायनाड जिले के कलपेट्टा की रहने वाली महिला अपने पति के साथ कैंसर के इलाज के लिए 20 मई को दुबई से केरल पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 20 मई को दुबई से आने के बाद से ही महिला की हालत गंभीर थी।

कोझिकोड: केरल में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कुछ दिनों बाद रविवार को 53 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई। वह हाल ही में दुबई से लौटी थी। राज्य में अब तक पांच लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। वायनाड जिले के कलपेट्टा की रहने वाली महिला अपने पति के साथ कैंसर के इलाज के लिए 20 मई को दुबई से केरल पहुंची थी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 20 मई को दुबई से आने के बाद से ही महिला की हालत गंभीर थी और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थी। आज दोपहर यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से चार माह की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

इससे पहले केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 62 मामले सामने आए जिनमें से 49 लोग वे हैं जो विदेश या अन्य राज्यों से वापस आए थे। राज्य में 91,000 से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं। ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 794 हो गए। केरल में अभी कोविड-19 के 275 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमण का शिकार हुए 13 लोगों में से सात स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनमें से तीन पलक्कड़ के हैं और दो-दो कन्नूर और कोझिकोड के हैं।

विदेश से आए 18 संक्रमितों में से यूएई से नौ, सऊदी अरब से तीन, कुवैत से दो, मस्कट, कतर, मालदीव और सिंगापुर से एक-एक व्यक्ति है। अन्य राज्यों से लौटे 31 संक्रमितों में से 13 महाराष्ट्र से वापस आए हैं, तमिलनाडु से 12, गुजरात और कर्नाटक से दो-दो और उत्तर प्रदेश और दिल्ली से एक-एक व्यक्ति है। शुक्रवार को केरल में संक्रमण के 42 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 88,640 लोग राज्य में आए हैं जिनमें से 7,303 लोग हवाई यात्रा से, 1621 लोग समुद्री यात्रा से, 76,608 लोग सड़क मार्ग से और 3,108 लोग रेलवे से आए हैं। कम से कम 91,084 लोगों को घरों में या पृथक-वास केंद्रों में पृथक-वास में रखा गया है, 668 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में रखा गया है। शनिवार को 182 लोगों को पृथक-वास में रखा गया।

Web Title: Coronavirus: Kovid-19 infected cancer patient dies in Kerala, five dead in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे