कोरोना संकटः तेलंगाना की KCR सरकार का बड़ा फैसला, लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पड़ेगा भारी, लगाया बैन 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2020 01:41 PM2020-04-09T13:41:29+5:302020-04-09T13:41:29+5:30

तेलंगाना में गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के 427 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 35 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Coronavirus: KCR government bans spitting in public in Telangana | कोरोना संकटः तेलंगाना की KCR सरकार का बड़ा फैसला, लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पड़ेगा भारी, लगाया बैन 

तेलंगाना ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर लगाया प्रतिबंध। (फाइल फोटो)

Highlights तेलंगाना की सरकार ने सार्वजनिक जगह पर थूकने पर पाबंदी लगा दी है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव की सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।

हैदराबादः देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 21 दिन के लॉकडाउन के साथ ही हर राज्य इस घातक वायरस पर काबू पाने के लिए अपनी-अपनी ओर से कोशिश कर रहा है। इस बीच तेलंगाना की सरकार ने सार्वजनिक जगह पर थूकने पर पाबंदी लगा दी है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। 

तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव की सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। सरकार का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर आदतन थूकने से संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा है। साथ ही साथ यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। 

आदेश में कहा गया है कि धूम्रपान और चबाने योग्य तम्बाकू या गैर-तंबाकू उत्पाद के सेवन करने वाले आमतौर पर सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों में थूकते है, जिस पर संपूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है। इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा रोक जा सकता है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तेलंगाना में गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के 427 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 35 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल राज्य में 385 मामले सक्रीय हैं।

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है। 

वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है। उसने बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई। 

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। केरल में दो लोगों ने जान गंवाई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।   

Web Title: Coronavirus: KCR government bans spitting in public in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे