डरावना मंजर! 300 की जनसंख्या वाले इस गांव में आधे लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, किया गया सील

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2021 02:55 PM2021-04-23T14:55:14+5:302021-04-23T15:01:20+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन देश में तीन लाख से अधिक केस सामने आए हैं। इस बीच कर्नाटक में एक गांव के करीब आधे लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus Karnataka Belagavi District village half of population test covid positive | डरावना मंजर! 300 की जनसंख्या वाले इस गांव में आधे लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, किया गया सील

कर्नाटक के एक गांव में करीब आधे लोग संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में बेलगावी जिले में एक ही गांव के आधे लोग कोरोना से संक्रमितआशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में इस गांव के कई लोग रहते हैं जो हाल में लौटे हैं बेलगावी जिले में करीब 300 ग्रामीण रहते हैं, एंटीजेन टेस्ट में 144 लोगों में कोरोना की पुष्टि

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक गांव के करीब आधे लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। गांव में मंगलवार को कोविड-19 के लिए हुए एंटीजेन टेस्ट में ये खुलासा हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आबनाली गांव में करीब 300 ग्रामीण रहते हैं। यहां हुए एंटीजेन टेस्ट में 144 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। हालात को देखते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है।

कोरोना पॉजिटिव निकले ज्यादातर गांव वाले दरअसल महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करते हैं। हाल में वहां कोविड-19 के कारण लगाई गई कड़ी पाबंदियों के बाद ये सभी महाराष्ट्र से कर्नाटर अपने गांव लौटे थे।

इसके अलावा अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां कई गांव वाले पड़ोस में गोवा या फिर महाराष्ट्र राज्य में आते-जाते रहते हैं। इसलिए इनके संक्रमित होने के आसार काफी ज्यादा है। महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर भी कोरोना की जांच ठीक तरह से नहीं हो पा रही है।

गांव में कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर भी कराने की तैयारी

इस बीच जिला स्वास्थ्य अधिकारी शशिकांत मुनयाल ने कहा, 'आरटी-पीसीआर टेस्ट भी गांव में किया जाएगा। फिलहाल गांव को सील कर दिया गया है। ऐसा हो सकता है कि गांव वालों को ये संक्रमण महाराष्ट्र से हुआ हो।'

दरअसल, हाल में कुछ गांव वाले जब हल्के बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद पास के सरकारी स्वास्थ्य कंद्र पहुंचे थे, इसके बाद इनकी कोरोना जांच करने का फैसला लिया गया था।

कुछ ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि के बाद उनके और संपर्कों के बारे में पता किया गया और फिर ज्यादातर ग्रामीण संक्रमित पाए गए। एक गांव वाले के अनुसार, 'ये सब 10 अप्रैल को शुरू हुआ जब तीन लोगों की कोरोना जांच हुई। हेल्थ वर्कर्स ने तब कॉनटैक्ट ट्रेसिंग नहीं की और गांव वाले भी इधर-उधर घूमते रहे हैं। कुछ दिनों बाद कई लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आने लगे।'

गांव के जब 23 लोग करीब-करीब एक ही लक्षण के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, इसके बाद बड़े स्तर पर पूरे गांव में कोरोना की जांच की गई।

Web Title: Coronavirus Karnataka Belagavi District village half of population test covid positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे