Coronavirus: जेपी नड्डा ने कहा- जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने की जरूरत, राजनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की

By भाषा | Published: March 23, 2020 06:03 AM2020-03-23T06:03:52+5:302020-03-23T06:03:52+5:30

एक बयान में नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, ''कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। इसमें पूरा राष्ट्र जागरूक, सतर्क और संयुक्त है।'' 

Coronavirus: JP Nadda says public needs to be two weeks more aware, Rajnath appreciates workers | Coronavirus: जेपी नड्डा ने कहा- जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने की जरूरत, राजनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा। (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने पर लोगों की सराहना की।साथ ही उन्होंने इसे एक 'लंबी लड़ाई की शुरुआत' करार देते हुए जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने को कहा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने पर लोगों की सराहना की। साथ ही उन्होंने इसे एक 'लंबी लड़ाई की शुरुआत' करार देते हुए जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने को कहा।

एक बयान में नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, ''कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। इसमें पूरा राष्ट्र जागरूक, सतर्क और संयुक्त है।'' 

राजनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य पेशेवरों और सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना की। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने घर से ही काम किया और इस परेशानी के समय में राष्ट्र की सेवा करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘शाम पांच बजे राष्ट्र के साथ मिलकर उन सभी लोगों की सराहना की, जोकि नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ ही सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति और सेवाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।’’ सिंह ने जनता कर्फ्यू की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।

Web Title: Coronavirus: JP Nadda says public needs to be two weeks more aware, Rajnath appreciates workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे