BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी 'खास' जिम्मेदारी, कहा- सरकार संकल्पित, कोई भूखा न सोए

By भाषा | Published: March 27, 2020 08:24 PM2020-03-27T20:24:07+5:302020-03-27T20:27:34+5:30

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली एवं मुंबई के भाजपा सांसदों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।

Coronavirus: JP Nadda asks 40,000 BJP workers to help migrant workers stranded | BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी 'खास' जिम्मेदारी, कहा- सरकार संकल्पित, कोई भूखा न सोए

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी 'खास' जिम्मेदारी, कहा- सरकार संकल्पित, कोई भूखा न सोए

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा और सरकार इस बात के लिये संकल्पित है कि एक भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे बुजुर्गो की जिम्मेदारी लें और उनकी उचित देखभाल करें। 

नड्डा ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली एवं मुंबई के भाजपा सांसदों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘संक्रमण के वैश्विक संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘सही अर्थो में वैश्चिक नेता' की भूमिका निभाते हुए इस भीषण आपदा से निपटने में विश्व को नई राह दिखाई है। दक्षेस देशों की बैठक के बाद उनके आह्वान पर जी-20 देशों की वर्चुअल मीटिंग इस दिशा में एक सराहनीय कदम है। मैं प्रधानमंत्री की निर्णायक भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं। ’’

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार, नड्डा ने देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने के लिए आरबीआई द्वारा उठाये गए क़दमों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और नकद आरिक्षत अनुपात को घटाये जाना अच्छा कदम है एवं ईएमआई में तीन महीने की मोहलत देने जैसे उपायों से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

नड्डा ने कहा, ‘‘ वैश्विक माहामारी के इस संकट के दौरान भारतीय जनता पार्टी इस बात के लिए कृत संकल्पित है कि देश में एक भी व्यक्ति भूखा न सोए।’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाले भोजन को पहुंचाने के कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए सामुदायिक रसोई घर का उपयोग कर देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने में अनवरत सेवा भाव में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में जो भी लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। पार्टी कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा और उनके भोजन का भी उचित प्रबंध करें। नड्डा ने बताया कि देश के हर प्रदेश भाजपा कार्यालय में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने एवं किसी भी आकस्मिक सहायता के लिए टोल फ्री नंबर की व्यवस्था भी की गई है ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को यथासंभव मदद पहुंचाई जा सके।

Web Title: Coronavirus: JP Nadda asks 40,000 BJP workers to help migrant workers stranded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे