Coronavirus: झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण तेजी से फैलने लगा संक्रमण, 27 नए मामले आए सामने, एक की मौत

By भाषा | Published: May 24, 2020 01:12 AM2020-05-24T01:12:00+5:302020-05-24T01:12:00+5:30

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों के 27 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है।

Coronavirus is spreading fast due to Migrant workers, 27 new cases reported, one died | Coronavirus: झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण तेजी से फैलने लगा संक्रमण, 27 नए मामले आए सामने, एक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैलने लगा है। शनिवार को संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 350 तक पहुंच गयी है।

झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैलने लगा है। शनिवार को संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 350 तक पहुंच गयी है। कोडरमा में 21 मई को एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई, जिसके शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों के 27 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है।

शुक्रवार देर शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 323 बतायी गयी थी। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 350 संक्रमितों में से 179 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। संक्रमित पाये गये लोगों में 21 प्रवासी मजदूर थे। राज्य के 350 संक्रमितों में से 141 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 205 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

इस बीच मुंबई से कोडरमा आने के बाद 21 मई को एक प्रवासी युवक की मौत हो गई थी जिसमें आज कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पूर्व राज्य में कोरोना वायरस से मौत 21 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी की एक महिला की हुई थी जो मौत के समय संक्रमणमुक्त हो चुकी थी। कोडरमा के सहायक चिकित्साधिकारी डा. एबी प्रसाद ने आज इसकी पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मुंबई से लौटने के बाद इस 39 वर्षीय युवक का स्वैब जांच के लिए लिया गया था तथा उसे सरकारी पृथक-वास केन्द्र में रखा गया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट आने के पहले ही 21 मई को निधन हो गया। उन्होंने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट आज आयी और वह पॉजिटिव पायी गयी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची में अब तक कुल 114 संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि 95 ठीक हो चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus is spreading fast due to Migrant workers, 27 new cases reported, one died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे