कोरोना से 10 दिन में पति, सास और ससुर की मौत, 16 लाख चुकाए तब मिले तीनों के शव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 20, 2021 07:48 AM2021-04-20T07:48:36+5:302021-04-20T07:53:27+5:30

कोरोना का कहर किस कदर कुछ परिवारों पर भारी पड़ रहा है, इसकी एक दिल दहलाने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत 10 दिनों के अंदर कोविड-19 से हो गई है.

Coronavirus Indore Husband, mother-in-law and father-in-law of family died of covid in 10 days | कोरोना से 10 दिन में पति, सास और ससुर की मौत, 16 लाख चुकाए तब मिले तीनों के शव

इंदौर में एक परिवार पर कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर की घटना, एक ही परिवार के तीन लोगों की 10 दिन के अंदर मौत1 अप्रैल को परिवार में आया कोरोना का पहला केस, इसके बाद चार लोग इसकी चपेट में आ गएपरिवार में जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें तीन की मौत हो चुकी है

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. पांच लोगों के इस परिवार में से तीन की कोरोना के चलते मौत हो गई. बाकी दो सदस्यों में से भी एक कोरोना संक्रमित है. इंदौर में पादरी परिवार ने रविवार को दस दिन से भी कम समय में तीसरे सदस्य का अंतिम संस्कार किया है. 16 लाख का बिल चुकाने के बाद अस्पताल ने परिवार को तीनों के शव दिए गए.

जानकारी के अनुसार इस पादरी परिवार में पांच सदस्य हुआ करते थे. परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है.

कोरोना की मार से परिवार तबाह

दस दिनों के भीतर परिवार के मुखिया 86 वर्षीय पादरी ए.जे. सैमुअल, 83 वर्षीय उनकी पत्नी कुंजम्मा सैमुअल और बेटा जॉनसन सैमुअल की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जॉनसन की पत्नी शोबी जॉनसन आइसोलेटेड और उनका बेटा फिलोमन जॉनसन कोरोना संक्रमित है, जिसका इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि 1 अप्रैल को जॉनसन की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोविड जांच की गई, जिनमें 56 वर्षीय शोबी को छोड़कर बाकी तीनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई. तबीयत बिगड़ने के बाद 2 अप्रैल को जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया. 3 अप्रैल को जॉनसन के पिता और 6 अप्रैल को मां को भर्ती कराया गया.

कोरोना: काफी पैसे हुए खर्च पर नहीं बची जान

तीनों के इलाज पर अच्छा खासा पैसा खर्च हुआ, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका. 7 अप्रैल को पादरी ए.जे. सैमुअल, 16 अप्रैल को जॉनसन और 17 अप्रैल को जॉनसन की मां कुंजम्मा की मौत हो गई.

शोबी 16 लाख से ज्यादा रुपए का अस्पताल का बिल चुकाकर भी अपनों को नहीं बचा पाई. अभी जॉनसन का बेटा संक्रमित है, जिसका इलाज चल रहा है और शोबी घर में आइसोलेट हैं.

Web Title: Coronavirus Indore Husband, mother-in-law and father-in-law of family died of covid in 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे