भारत में 24 घंटे में कोरोना के 40134 नए मामले आए सामने, 422 की मौत, एक्टिव केस भी बढ़े

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2021 09:39 AM2021-08-02T09:39:46+5:302021-08-02T10:01:40+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर 40 हजार से अधिक आए हैं। वहीं एक्टिव केस अब बढ़कर एक बार फिर 4 लाख 13 हजार के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus India Update reports 40134 new cases and 422 deaths in 24 hours | भारत में 24 घंटे में कोरोना के 40134 नए मामले आए सामने, 422 की मौत, एक्टिव केस भी बढ़े

भारत में कोरोना से 422 लोगों की और मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 24 हजार 773 हो गई है।एक समय चार लाख से नीचे जाते नजर आ रहे एक्टिव केसों की संख्या भी अब बढ़कर 4 लाख 13 हजार 718 हो गई है।देश में कुल 47 करोड़ 22 लाख 23 हजार 639 वैक्सीन के डोज अब तक लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 40 हजार 134 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 422 लोगों की मौत हो गई है। ये लगातार छठा दिन है जब देश में 40 हजार से अधिक नए कोरोना केस देश में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 हजार 946 ठीक भी हुए हैं।

ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या देश में अब बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या भी अब बढ़कर 4 लाख 24 हजार 773 हो गई है। देश में पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं, एक्टिव केस अब बढ़कर 4 लाख 13 हजार 718 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 17 लाख 6 हजार 598 डोज भी दिए गए हैं। ऐसे में अब तक देश में कुल 47 करोड़ 22 लाख 23 हजार 639 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।


केरल समेत ये पांच राज्य बढ़ा रहे चिंता

देश में जिन पांच राज्यों से पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक केस आए हैं, उसमें केरल एक बार फिर शीर्ष पर है। यहां से 20 हजार 728 नए मामले मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र से 6479 नए केस सामने आए हैं।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 2287 केस और तमिलनाडु से 1990 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक से भी 1875 नए केस आए हैं। देश में सामने आए कुल नए मामलों में से 83.12 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसमें अकेले केरल से 51.65 प्रतिशत केस हैं।

मृतकों की बात करें तो सबसे अधिक मौतें पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां 157 लोगों की जान कोरोना से रविवार को चली गई। वहीं ओडिशा दूसरे स्थान पर है, जहां 64 लोगों की मौत हुई। इस बीच भारत में रिकवरी रेट में भी कमी आई है और अब ये 97.35 प्रतिशत है।

Web Title: Coronavirus India Update reports 40134 new cases and 422 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे