भारत में कोरोना के एक्टिव केस 81 हजार के पार, 24 घंटे में 12249 नए मामले, संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत हुआ

By विनीत कुमार | Published: June 22, 2022 09:55 AM2022-06-22T09:55:51+5:302022-06-22T10:10:59+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 8 मौतें केरल से दर्ज हुई हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

coronavirus india update reports 12,249 fresh covid cases and 13 deaths in the last 24 hours | भारत में कोरोना के एक्टिव केस 81 हजार के पार, 24 घंटे में 12249 नए मामले, संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत हुआ

भारत में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 2374 की वृद्धि, कुल संख्या 81687 पहुंच गई है।महाराष्ट्र से सबसे अधिक 3659 नए कोरोना मामले मंगलवार को सामने आए, एक की मौत।केरल से मंगलवार को 2609 केस मिले जबकि 8 और मरीजों की राज्य में मौत हो गई।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 12249 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दी गई। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 13 लोगों की मौत भी कोविड-19 से देश में हुई। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 903 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9862 लोग ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस में 2374 की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव केस 81687 हो गए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर अभी 3.94 प्रतिशत है। देश में टीकाकरण अभियान के तहत कोविड वैक्सीन के 196 करोड़ (1,96,45,99,906) से ज्यादा डोज भी लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 28 हजार 291 डोज लगाए गए। पिछले दिन तीन लाख 10 हजार 623 कोरोना टेस्ट भी भारत में किए गए। 


कोरोना इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं, उसमें महाराष्ट्र एक बार फिर सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र से 3659 नए कोरोना मामले मंगलवार को सामने आए जबकि एक मौत भी हो गई। राज्य में एक्टिव केस अभी 24915 हैं। वहीं केरल इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा।

केरल से मंगलवार को 2609 केस मिले जबकि 8 मरीजों की राज्य में कोविड से जान चली गई। यहां एक्टिव केस अभी 23,460 है। इसके अलावा दिल्ली से 1383 और कर्नाटक से 738 नए कोरोना केस मिले। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से एक मौत हुई। कर्नाटक में किसी मौत की खबर नहीं है। कर्नाटक के बाद तमिलनाडु है जहां से 737 नए केस मिले।

इसके अलावा हरियाणा से भी 611 नए कोरोना केस मिले। उत्तर प्रदेश से 487, पश्चिम बंगाल से 406, तेलंगाना से 403, गुजरात से 226, राजस्थान से 114, पंजाब से 105, गोवा से 135 और बिहार से भी 63 नए कोरोना केस सामने आए।

Web Title: coronavirus india update reports 12,249 fresh covid cases and 13 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे