Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 942 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 13, 2020 10:04 AM2020-08-13T10:04:58+5:302020-08-13T10:14:30+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 47,033 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में ही 66,999 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus india update covid 19 cases nears 24 lakhs while 66,999 cases in 24 hours | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 942 की मौत

भारत में कोरोना से अब तक 47 हजार से ज्यादा की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 66,999 नए मामले, 900 से ज्यादा की मौतअब तक 16,95,982 लोग कोरोना से भारत में हो चुके हैं ठीक, एक दिन में हुए 8 लाख से ज्यादा टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब 24 लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 66,999 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 23,96,638 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौके साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 47,033 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,53,622 है। वहीं 16,95,982 लोग बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक  2,68,45,688 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। ये आंकड़े 12 अगस्त तक के हैं। इसमें कल ही 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग हुई। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है। वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है।


महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां बुधवार को 12,712 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 344 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,48,313 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 18,650 पर पहुंच गई। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 3,81,843 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

आंध्र प्रदेश में 90,425 एक्टिव केस हैं। वहीं, बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 474 की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों की संख्या 90553 पहुंच चुकी है। बिहार में बुधवार को 3741 नए मामले सामने आए। राजस्थान में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 56100 हो गई है। इसमें 13630 रोगी उपचाराधीन हैं। अब तक राजस्थान में 822 लोगों की मौत हो चुकी है।

English summary :
According to the update released by the Health Ministry on Thursday morning, 66,999 new cases have been reported in the last 24 hours. With this, a total of 23,96,638 people have been affected by Corona so far. At the same time, in the last 24 hours, the death toll of 942 people has also increased to 47,033.


Web Title: Coronavirus india update covid 19 cases nears 24 lakhs while 66,999 cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे