Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 507 लोगों की मौत, मिले 18653 नए मामले

By विनीत कुमार | Published: July 1, 2020 09:27 AM2020-07-01T09:27:46+5:302020-07-01T09:34:36+5:30

Corona India Update: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब बढ़कर 5 लाख 85 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है।

Coronavirus India Update: 507 deaths and 18,653 new Covid-19 cases in 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 507 लोगों की मौत, मिले 18653 नए मामले

भारत में कोरोना से अब तक 17400 लोगों की मौत

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के अब कुल 585493 केस हो चुके हैं, 17400 की मौतदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 220114 है, साढ़े तीन लाख के करीब लोग हुए ठीक

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 17400 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 507 लोगों की मौत हुई है। इसी अवधि में 18653 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक देश में 585493 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 220114 है। वहीं, 347978 लोग बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 30 जून तक देश में कोरोना के 86,26,585 टेस्ट हो चुके हैं। इसमें 30 जून को ही देश भर में 2,17,931 सैंपल टेस्ट किए गए।


देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

महाराष्ट्र अब भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4,878 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,74,761 मामले हो गये। वहीं राज्य में अब तक 7,855 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

दूसरी ओर दिल्ली भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 75 फीसदी से अधिक मामले जून में सामने आए। अनलॉक-1 के दौरान पाबंदियों में ढील के बाद यह तेजी देखी गई। एक जून से 30 जून के बीच संक्रमण के 66,526 नये मामले सामने आए। फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87,360 तक पहुंच गये हैं जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं।

दिल्ली में कोरोना से 2,742 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। 

कर्नाटक भी हाल के दिनों में बड़ी चिंता बन कर उभरा है। यहां अब तक कोविड-19 के मामले 15 हजार से ज्यादा मामले अब तक आ चुके हैं। इसमें 947 नए मामले मंगलवार को सामने आए। कर्नाटक में अब तक कोरोना से 246 लोगों की मौत हो चुकी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus India Update: 507 deaths and 18,653 new Covid-19 cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे