भारत में पहली बार कोरोना से 24 घंटे में 4200 से ज्यादा लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या ढाई लाख के पार

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2021 09:49 AM2021-05-12T09:49:19+5:302021-05-12T09:58:47+5:30

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या ढाई लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही देश में 4205 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।

Coronavirus India reports highest 4205 deaths in last 24 hours while 3.48 lakh new cases | भारत में पहली बार कोरोना से 24 घंटे में 4200 से ज्यादा लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या ढाई लाख के पार

भारत में कोरोना से एक दिन में 4200 से ज्यादा लोगों की मौत

Highlightsभारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 48 हजार से अधिक नए मामले, 4205 लोगों की मौतभारत में ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के चार लाख से कम केस सामने आए हैं।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 793 लोगों की मौत, कर्नाटक में गई 480 मरीजों की जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 48 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में पहली बार इस अवधि में सर्वाधिक 4205 लोगों की मौत हुई है।

इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या भारत में 2 लाख 54 हजार 197 हो गई है। वैसे, चार दिन लगातार चार लाख से अधिक केस आने के बाद ये लगातार तीसरा दिन भी है जब भारत में कोरोना के चार लाख से कम केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 338 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 करोड़ 93 लाख 82 हजार 642 हो गई है। दूसरी ओर एक्टिव केस की संख्या अभी 37 लाख 4 हजार 99 है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल से अब तक भारत में कुल 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है।  


महाराष्ट्र में 793 लोगों की हुई एक दिन में मौत

कोरोना के कहर से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन में 793 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 480 मरीजों की जान गई है। देश में पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, उसमें भी महाराष्ट्र (40,956) पहले स्थान पर है।

इसके अलावा कर्नाटक में मंगलवार को 39,510 नए केस मिले। केरल में 37, 290 मामले, तमिलनाडु में 29 हजार 272 मामले और उत्तर प्रदेश में 20 हजार 445 नए केस सामने आए। भारत में कुल नए मामलों में से 48.06 प्रतिशत केस इन पांच राज्यों से ही आए हैं। अकेले महाराष्ट्र से 11.75 प्रतिशत नए केस मिले हैं।

Web Title: Coronavirus India reports highest 4205 deaths in last 24 hours while 3.48 lakh new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे