Coronavirus India: राजस्थान में 64 और पश्चिम बंगाल में 59 और मरीजों की मौत, जानें संक्रमित मरीजों की संख्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2021 09:32 PM2021-04-23T21:32:56+5:302021-04-23T21:33:47+5:30

Coronavirus India: पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर में 3,036, जोधपुर में 1921, कोटा में 1051, पाली में 951, उदयपुर में 923, अलवर में 701, अजमेर में 601, सीकर में 585, भीलवाड़ा में 511 व बीकानेर में 612 में नये मरीज सामने आये।

Coronavirus India Rajasthan 64 more deaths and 59 West Bengal number of patients infected covid | Coronavirus India: राजस्थान में 64 और पश्चिम बंगाल में 59 और मरीजों की मौत, जानें संक्रमित मरीजों की संख्या

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 12,876 नए मामले आए।

Highlights सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 3618 और मरीज ठीक हुए हैं।राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीकानेर व अलवर में तीन-तीन तथा चित्तौड़गढ़ में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

Coronavirus India: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 15,398 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,83,273 हो गई है।

वहीं, 64 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक 3453 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 15,398 नये मामले आने से अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,273 हो गई है जिनमें 1,17,294 रोगी उपचाराधीन हैं।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर में 3,036, जोधपुर में 1921, कोटा में 1051, पाली में 951, उदयपुर में 923, अलवर में 701, अजमेर में 601, सीकर में 585, भीलवाड़ा में 511 व बीकानेर में 612 में नये मरीज सामने आये।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 3618 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 13, जोधपुर में 14, कोटा में पांच, उदयपुर में नौ, अजमेर, बीकानेर व अलवर में तीन-तीन तथा चित्तौड़गढ़ में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 12,876 नए मामले, 59 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 12,876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में बताया कि इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,780 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,825 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार से अबतक 6,878 मरीज ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 74,737 है। गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 52,646 नमूनों की जांच की गई। 

Web Title: Coronavirus India Rajasthan 64 more deaths and 59 West Bengal number of patients infected covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे