Coronavirus: अगस्त ने बढ़ाई टेंशन! कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ा

By विनीत कुमार | Published: August 21, 2020 09:48 AM2020-08-21T09:48:06+5:302020-08-21T10:36:51+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले में रोज नया उछाल आ रहा है। अगस्त में भारत में कोरोना से 12 लाख से अधिक नए केस सामने आ चुके हैं। ये संख्या अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा है।

Coronavirus India counts 12 lakh Covid 19 cases August, highest in world | Coronavirus: अगस्त ने बढ़ाई टेंशन! कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ा

भारत में अगस्त में आए 12 लाख से अधिक कोरोना के नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अगस्त में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेज उछालभारत में आ चुके हैं इस महीने 12 लाख से ज्यादा नए केस, अमेरिका में करीब 10 लाख और ब्राजील में 8 लाख केस आए

भारत में अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 लाख से अधिक मामले मिले हैं। ये भारत में पिछले किसी भी महीने में सबसे ज्यादा सामने आए कोरोना के मामले हैं। साथ ही ये आंकड़ा इस महीने में दुनिया के अन्य देशों से भी कहीं ज्यादा है। ये आंकड़े जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार के हैं जिस दिन स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक 69 हजार से अधिक केस आए। साथ ही 986 लोगों की मौत भी हुई।

भारत में कोविड-19 के मामले अगस्त में (20 तारीख तक) 1207539 हो चुके हैं। ये राज्य सरकारों की ओर से आए आंकड़ों को मिलाकर है। वहीं जुलाई में ये आंकड़ा 1109444 था। भारत में अगस्त में आए कोरोना के मामले पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद वर्ल्डमीटर्स डॉट इंफो के अनुसार दूसरे नंबर पर अमेरिका (9,94,863) है और फिर तीसरे स्थान पर ब्राजील (7,94,115) है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में गुरुवार को 68,898 नए कोरोना के मामले सामने आए और 983 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 29,05,824 हो गई है। इसमें 6,92,028 एक्टिव केस हैं। वहीं, 21,58,947 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गई। मृतकों की कुल संख्या भी राज्य में बढ़कर 21,359 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 71.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है। 

महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल में 3000 से अधिक नए केस गुरुवार को सामने आए। इसके अलावा पंजाब में 1741, गुजरात में 1175 और मध्य प्रदेश में 1142 नए मामले सामने आए। ऐसे ही छत्तीसगढ़ और हरियाणा से भी करीब एक हजार नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना से अब तक पूरी दुनिया में करीब 8 लाख लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.61 लाख नए मामले आए हैं और 6100 लोगों की जान चली गई है। अब तक कुल 2.28 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले पूरी दुनिया में सामने आए हैं और 7 लाख 96 हजार लोगों की जान गई है। दुनियाभर में अभी भी 65.36 लाख एक्टिव केस हैं। 

English summary :
Covid-19 August Update in India have been 1207539 in August (as of 20th date). This is a combination of data from the state governments. In July, the figure was 1109444. The cases of Corona which came in India in August are the highest in the whole world. It is followed by America (9,94,863) at number two, followed by Brazil (7,94,115) according to Worldmasters.com Info.


Web Title: Coronavirus India counts 12 lakh Covid 19 cases August, highest in world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे