कोरोना वायरस: राहत की खबर, बीते 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, 6 लोगों का हुआ सफल इलाज

By निखिल वर्मा | Published: April 3, 2020 01:35 PM2020-04-03T13:35:24+5:302020-04-03T13:38:06+5:30

दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना वायरस के 48 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं मिला है.

coronavirus in up No positive COVID 19 case reported in Gautam Buddh Nagar in the last 24 hours | कोरोना वायरस: राहत की खबर, बीते 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, 6 लोगों का हुआ सफल इलाज

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के करीब 150 केस मिले हैं, आगरा में 18 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैंभारत में कोरोना वायरस के केस 2300 से ज्यादा हो गए हैं, अब तक 156 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में अब तक 48 कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले हैं और इनमें से 6 लोगों का इलाज किया जा चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में 150 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 150 मरीज मिले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेश प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 34 नए मामले सामने आए हैं।

आगरा में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 28 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आगरा में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें से 8 को छुट्टी दे दी गई है। 

कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2301 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2088 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 156 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन राज्यों में हुई मौतें

महाराष्ट्र में इस वायरस से देश में अभी तक सर्वाधिक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गुजरात में सात, मध्य प्रदेश में छह, पंजाब में चार, कर्नाटक में तीन, तेलंगाना में तीन, पश्चिम बंगाल में तीन, दिल्ली में चार, जम्मू-कश्मीर में दो, उत्तर प्रदेश में दो और केरल में दो लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Web Title: coronavirus in up No positive COVID 19 case reported in Gautam Buddh Nagar in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे