coronavirus in up: लखनऊ के इस संस्थान में शुरू हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, सिर्फ 12 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 30, 2020 02:44 PM2020-04-30T14:44:31+5:302020-04-30T14:44:31+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,134 तक पहुंच गया. राज्य में इसके साथ पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 510 है.

coronavirus in up: corona virus test started in Birbal Sahni institute of Lucknow, report will be available in just 12 hours | coronavirus in up: लखनऊ के इस संस्थान में शुरू हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, सिर्फ 12 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज सहित कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस टेस्ट की सुविधा है. लखनऊ का बीरबल साहनी संस्थान एक दिन में 200 कोरोना वायरस टेस्ट करने जा रहा है.

लखनऊ: बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान ने गुरुवार से कोविड—19 संक्रमण की 'सैम्पल टेस्टिंग' शुरू कर दी और यह संस्थान एक दिन में 200 सैम्पल जांचकर रिपोर्ट देगा। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं ‘‘एंसियेंट एंड माडर्न डीएनए सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी’’ प्रभारी डॉक्टर नीरज राय ने कहा, ''बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान राजधानी लखनऊ में केन्द्र सरकार का ऐसा पहला संस्थान है जो कोरोना वायरस की टेस्टिंग शुरू कर रहा है ।''

राय ने कहा, ''हम तो पहले से ही तीन हफ्ते से तैयार हैं। अभी केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) और सीमैप की शायद लैब तैयार नहीं है । हमारे यहां चार लोग गेस्ट हाउस में पहले से ही रह रहे हैं । हम लोग अपने आपको आइसोलेट किये हुए थे कि जैसे ही सैम्पल आएंगे, हम टेस्टिंग शुरू कर देंगे ।'' एक सवाल पर राय ने कहा, ''हमारी छह लोगों की टीम है ।'' सैम्पल साइज क्या होगा यानी एक दिन में कितने सैम्पल टेस्ट करेंगे, यह पूछने पर राय ने बताया कि हमने उत्तर प्रदेश सरकार से बोला है कि हमारी क्षमता एक दिन में 200 सैम्पल टेस्टिंग की है । ''अगर हम सैम्पल पूल कर दें ... पूलिंग वाला एक नया तरीका आया है कि आप बहुत से सैम्पल पूल कर सकते हैं ... तो सैम्पल की संख्या बढ़ सकती है लेकिन शुरू में हम रोजाना 200 सैम्पल की टेस्टिंग करेंगे ।''

इस सवाल पर कि क्या यह बीरबल साहनी संस्थान की पहल थी तो राय ने कहा, ''ये हमारी ओर से की गयी पहल थी । हम मार्च के अंतिम हफ्ते में ही तैयार हो गये थे । छह अप्रैल को तैयारियां पूरी हो गयी थीं । ये तय था कि सात अप्रैल से सैम्पल आना शुरू हो गये तो हम टेस्टिंग शुरू कर देंगे ।'' उन्होंने कहा कि लखनउ में जितने संस्थान थे, सैम्पल टेस्टिंग के लिहाज से सबको बहुत पहले ही विकसित कर देना चाहिए था ।

इस सवाल पर कि टेस्ट रिपोर्ट कब तक देंगे, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, ''अगर सुबह दस बजे तक सैम्पल आ गया तो हम लोग 12 घंटे बाद रात 10 बजे तक रिपोर्ट आनलाइन डाल देंगे ।'' राय ने कहा, ''सैम्पल अगर किसी रिसर्च संस्थान को मिलता है तो उसके दो-तीन फायदे होते हैं । किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) तो केवल जांच ही कर रही है । अगर हमारे पास सैम्पल आएंगे तो हम अलग अलग तौर तरीके विकसित करेंगे । कितने सैम्पल पूल कर सकते हैं ? एक सैम्पल का कंसन्ट्रेशन कितना होना चाहिए ? फाल्स पाजिटिव वैल्यू आ रही है तो क्यों आ रही है? इस पर हम यहां तत्काल रिसर्च कर लेंगे । हमारे पास वो सुविधा है क्योंकि हमारा रिसर्च संस्थान है । सीडीआरआई में भी यही सब काम कर सकते हैं ।''

उन्होंने कहा कि बीरबल साहनी पुराविज्ञान जैसे अनुसंधान संस्थान में सैम्पल टेस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि हम यह पता कर सकते हैं कि कोरोना वायरस कैसे कैसे विकसित हो रहा है । उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान द्वारा 30 अप्रैल से तथा सेण्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) द्वारा सप्ताह के अंत तक टेस्टिंग प्रारम्भ किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई थी । 

Web Title: coronavirus in up: corona virus test started in Birbal Sahni institute of Lucknow, report will be available in just 12 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे