राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा 79 हजार के पार, 1037 मौतें, इन दो जिलों में 6 सितंबर तक लॉकडाउन

By धीरेंद्र जैन | Published: August 30, 2020 08:02 PM2020-08-30T20:02:15+5:302020-08-30T20:02:57+5:30

Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो हफ्ते से एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के केस आ रहे हैं। राज्य में कोरोना से 63 हजार 613 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus in Rajasthan update 79380 covid-19 positive know All districts covid-19 update | राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा 79 हजार के पार, 1037 मौतें, इन दो जिलों में 6 सितंबर तक लॉकडाउन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान में कोरोना से अब तक 1037 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 273 मरीजों की मौत हुई।राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 22 लाख 74 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

जयपुर: राजस्थान में पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नये कोरोना पॉजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेष में मिले 603 नये कोरोना पॉजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 79380 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 137 मामले जयपुर में सामने आए। 

वहीं, कोटा में 77, अलवर में 57, जोधपुर में 47, झालावाड़ में 36, उदयपुर में 32, पाली में 31, अजमेर में 29, बीकानेर और नागौर में 26-26, डूंगरपुर में 21, बाड़मेर और बारां में 16, भरतपुर में 15, सीकर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8 और टोंक में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1037 हो गई है। शनिवार को प्रदेष में कोरोना का महाविस्फोट हुआ और एक ही दिन में रिकाॅर्डतोड़ 2265 नये कोरोना मरीज मिले थे।

राजस्थान के कोटा और सिरोही जिलों में 6 सितंबर तक लॉकडाउन

वहीं,दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के कोटा और सिरोही जिलों में 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, उदयपुर में भी 31 अगस्त की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।  

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 22 लाख 74 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 79380 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 63613 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1037 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14730 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।

जानिए राजस्थान के किस जिले में कोरोना से जुड़े कितने मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11922 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 10399 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7497, कोटा में 5011, बीकानेर में 4351, अजमेर में 4088, भरतपुर में 3639, पाली में 3929, सीकर में 2575, उदयपुर में 2367, नागौर में 2354, बाड़मेर में 2213, धौलपुर में 2184, भीलवाड़ा में 2137, जालौर में 1340, झालावाड़ में 1326, सिरोही में 1258, राजसमंद में 1121 और झुंझुनूं में 1003 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

वहीं, डूंगरपुर में 995, चूरू में 929, डूंगरपुर में 914, चूरू में 884, चित्तौड़गढ़ में 825, श्रीगंगानगर में 627, टोंक में 606, करौली में 579, दौसा में 556, बांसवाड़ा में 532, बूंदी में 528, बारां में 497, सवाई माधोपुर में 480, प्रतापगढ़ में 452, हनुमानगढ़ में 397 और जैसलमेर में 375 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान के किस जिले में कोरोना से हुई कितनी मौतें, जानें

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1037 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 273 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 97, बीकानेर में 73, कोटा में 71, भरतपुर में 68, अजमेर में 70, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 25, अलवर में 24,  धौलपुर में 19, बाड़मेर में 18, सीकर में 18, भीलवाड़ा में 14, सवाई माधोपुर में 13, राजसमंद में 13, बारां में 12, जालौर में 12, सिरोही में 11, टोंक में 11, डूंगरपुर में 10, श्रीगंगानगर में 7, करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, प्रतापगढ़, चूरू और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा में 4, सिरोही में 11, बूंदी में 4, जैसलमेर में 3, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus in Rajasthan update 79380 covid-19 positive know All districts covid-19 update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे