कोरोना संकट: हजूर साहिब नांदेड़ से Punjab लौटे 12 श्रद्धालु निकले कोरोना पॉजिटिव, पंजाब सरकार ने भिजवाई थी 80 बसें

By निखिल वर्मा | Published: April 29, 2020 01:17 PM2020-04-29T13:17:57+5:302020-04-29T13:19:30+5:30

देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 9,318 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 3,744, दिल्ली में 3,314, मध्य प्रदेश में 2,387, राजस्थान में 2,364, तमिलनाडु में 2,058 और उत्तर प्रदेश में 2,053 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,259 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है।

coronavirus in Punjab reports 16 new covid 19 cases including 12 Nanded pilgrims | कोरोना संकट: हजूर साहिब नांदेड़ से Punjab लौटे 12 श्रद्धालु निकले कोरोना पॉजिटिव, पंजाब सरकार ने भिजवाई थी 80 बसें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsनांदेड़ में सिखों की धर्मस्थली हजूर साहेब में गुरु गोविंद सिंह ने अंतिम सांसें ली थीं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9000 से ज्यादा मामले आए हैं और 400 लोगों ने दम तोड़ा है

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी कोविड-19 से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के हजूर साहिब (नांदेड़) से पंजाब लौटे 12 श्रद्धालुओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिंधू ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के 16 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 322 और चंडीगढ़ में 56 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पंजाब में 19 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।

इससे पहले पंजाब सरकार ने नांदेड़ के गुरुद्वारा हुजूर साहिब में डेढ़ माह से फंसे हुए तकरीबन साढ़े तीन हजार श्रद्धालुओं को निकालने के लिए 80 बसें भिजवाई थीं। ये श्रद्धालु जब पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे, तो सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। उनमें से कुछ लोगों को पॉजिटिव पाया गया। सभी लोगों को चंडीगढ़ में क्वारंटाइन में रखा गया है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अधिाकारियों ने कहा है कि नांदेड़ से लौटे सभी श्रद्धालुओं को क्वारंटीन किया जाएगा और उनकी जांच भी की जाएगी।

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हजार पार

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,007 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7,695 मरीज ठीक हो गए हैं और एक देश से चला गया था। वहीं 22,629 लोगों का अब भी संक्रमण का इलाज चल रहा है। कुल मामलों में 111 विदेशी शामिल हैं।

मंगलवार शाम से कुल 70 मरीजों की जान गई है जिनमें से महाराष्ट्र में 31, गुजरात में 19, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान में 5, उत्तर प्रदेश में 3, पश्चिम बंगाल में 2 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

देश में कोविड-19 से हुई 1,007 मौत में से सबसे ज्यादा 400 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 181, मध्य प्रदेश में 120, दिल्ली में 54, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 34 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 25, पश्चिम बंगाल में 22 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि कर्नाटक में 20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।

बीमारी से पंजाब में 19, जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: coronavirus in Punjab reports 16 new covid 19 cases including 12 Nanded pilgrims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे