Maharashtra News: मुंबई के राजभवन में 18 लोग पाये गये कोरोना संक्रमित, BMC ने दोबारा जांच के दिये आदेश

By धीरज पाल | Published: July 12, 2020 09:54 AM2020-07-12T09:54:58+5:302020-07-12T10:04:48+5:30

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

coronavirus in Maharastra update: 18 people tested positive at Raj Bhavan Mumbai | Maharashtra News: मुंबई के राजभवन में 18 लोग पाये गये कोरोना संक्रमित, BMC ने दोबारा जांच के दिये आदेश

मुंबई राजभवन में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

Highlightsबीएमसी के अनुसार शहर में 39 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में अभी 22,779 मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। मुंबई के राज्यपाल निवास यानि राजवभन में कोरोना पहुंच गया है। वहां के करीब 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने अपने आप कोरोना की जांच कराई है, जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये हैं। ऐसे में बीएमसी ने उन्हें दोबारा जांच के आदेश दिये हैं।

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।


बीएमसी के अनुसार शहर में 39 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के बयान में मुंबई के आंकड़ों में कुछ अंतर था। इसमें अब तक शहर में मरने वालों की संख्या 5,244 बताई गयी है और संक्रमण के 1,284 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 91,745 बताई गयी है।

बीएमसी के अनुसार दिनभर में कोविड-19 के 1,497 मरीज ठीक हो गए। अभी तक शहर में 63,431 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में अभी 22,779 मरीजों का इलाज चल रहा है। शहर में कोविड-19 के मामले 50 दिन में दोगुने हो रहे हैं। 

Web Title: coronavirus in Maharastra update: 18 people tested positive at Raj Bhavan Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे