भारत में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 65 हजार केस, 996 मौतें, संक्रमण का कुल आंकड़ा 25 लाख 26 हजार के पार

By पल्लवी कुमारी | Published: August 15, 2020 10:05 AM2020-08-15T10:05:20+5:302020-08-15T10:05:20+5:30

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 2.13 करोड़ के पार हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा 7.63 लाख के पार हो गया है।

Coronavirus in India Updates tally rises 25,26,193 death toll 49,036 | भारत में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 65 हजार केस, 996 मौतें, संक्रमण का कुल आंकड़ा 25 लाख 26 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 25 लाख 26 हजार 193 हो गए हैं और कोविड19 से मरने वालों की संख्या 49 हजार 36 हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 65,002 मामले आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है।  25 लाख 26 हजरा 193 में देश में एक्टिव केस 6 लाख 68 हजार 220 है। वहीं 18 लाख 8 हजार 937 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। 

भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे।  देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है। लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है।

देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,68,679 नमूनों की जांच की गई। 

पीएम मोदी ने कहा- भारत में तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है। 

पीएम मोदी ने कहा, जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं। 

पीएम मोदी ने किया 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' का ऐलान

पीएम मोदी ने 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी।
 

Web Title: Coronavirus in India Updates tally rises 25,26,193 death toll 49,036

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे