Coronavirus in India Updates: कोरोना के हालात पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: April 2, 2020 03:44 PM2020-04-02T15:44:38+5:302020-04-02T20:02:11+5:30

बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं शीर्ष अधिकारी शामिल हुए । कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत है।

Coronavirus in India Updates: PM Modi's review meeting with Chief Ministers on the situation in Corona, discussed these issues | Coronavirus in India Updates: कोरोना के हालात पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गई है और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है । 

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से किया संवादकोरोना वायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गई है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये अगले कुछ सप्ताह तक लोगों की जांच करने, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग थलग रखने जैसे उपायों पर ध्यान देने को कहा ताकि जीवन का नुकसान कम से कम हो । उन्होंने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही ‘‘क्रमबद्ध ढंग’’ से सुनिश्चित करने के बारे में राज्यों से साझा रणनीति बनाने को भी कहा ।

पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं मौत के मामलों में वृद्धि होने के बीच प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये संवाद में कहा कि इससे निपटने के लिये युद्ध स्तर पर काम करना, वायरस के ज्‍यादा संक्रमण प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान करना एवं उन्हें घेरे में लेना और वायरस को फैलने से रोकना अत्‍यंत आवश्‍यक है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा कि राज्यों और केंद्र को ‘लॉकडाउन समाप्त होने’ के बाद फिर से सड़कों पर लोगों की आवाजाही क्रमबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के बारे में साझा रणनीति अवश्‍य तैयार करनी चाहिए। उन्होंने राज्यों से विचार-मंथन करने और इस रणनीति के बारे में सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व को दोहराया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 लोग इससे संक्रमित हुए हैं ।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्रियों ने संकट के इस समय में नेतृत्व करने, मार्गदर्शन और आवश्‍यक सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने उचित समय पर लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जिससे देश में वायरस को फैलने से रोकने में काफी मदद मिली है। मुख्यमंत्रियों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने, संदिग्ध मामलों का पता लगाने, निजामुद्दीन मरकज से जुड़े संदिग्ध मामलों की पहचान करने से जुड़े कदमों के बारे में भी जानकारी दी । इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे । शाह ने राज्यों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने एवं जिला स्तर पर केंद्र के दिशानिर्देशों का प्रभावी ढंग से पालन किये जाने के महत्व को रेखांकित किया ।

-

Web Title: Coronavirus in India Updates: PM Modi's review meeting with Chief Ministers on the situation in Corona, discussed these issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे