Coronavirus Update India: कोरोना संक्रमण के भारत में एक दिन में सामने आये सबसे ज्यादा मामले, महाराष्ट्र और केरल में संख्या 200 के पार

By विनीत कुमार | Published: March 30, 2020 08:08 AM2020-03-30T08:08:15+5:302020-03-30T08:12:21+5:30

Coronavirus: दिल्ली से रविवार को 23 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में 10 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus In India update India gets 130 new cases on sunday highest in a single day | Coronavirus Update India: कोरोना संक्रमण के भारत में एक दिन में सामने आये सबसे ज्यादा मामले, महाराष्ट्र और केरल में संख्या 200 के पार

Coronavirus: भारत में रविवार को सामने आए 130 मामले (फाइल फोटो)

Highlights Coronavirus: भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 130 नए मामलेलगातार तीसरा दिन जब भारत में आए 100 से ज्यादा मामले, दिल्ली में 23 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 1000 के पार हो गई। इस एक दिन में विभिन्न राज्यों से कुल 130 नये केस सामने आए। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की एक दिन में ये सबसे बड़ी संख्या है। इसमें भी चौंकाने वाले आंकड़े दिल्ली से आए। दिल्ली से रविवार को 23 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना बीमारी से दो मौत की खबर आई।

यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में 10 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं और अधिकारियों के अनुसार ये चिंता पैदा करने वाले हैं। वहीं, पूरे देश में रविवार लगातार तीसरा दिन था जब कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले एक ही दिन में आए। ये जाहिर करता है कि संक्रमण फैल रहा है। राज्यों के अनुसार अब तक 1,122 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और इसमें 30 की मौत हुई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में अब तक 1024 संक्रनण के मामलों और 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में 200 के पार

महाराष्ट्र इस मामले में सबसे आगे है। यहां 203 संक्रमण के मामले आए हैं और रविवार को दो मौतें हुईं। इससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 8 जा पहुंची है। महाराष्ट्र में रविवार को मुंबई के बाहरी इलाके में रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर की पत्नी और अमरावती के बुलढाणा में एक शख्स की मौत हुई। दोनों की उम्र 40 के पार थी और इनका विदेश यात्राओं का कोई इतिहास भी नहीं है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम समय में 200 के पार पहुंच गए हैं। अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में पहला केस मिलने से इस संख्या के 100 पहुंचने में 16 दिन लगे लेकिन इस बाद इसके 200 तक पहुंचने में केवल 5 दिन लगे हैं। नेशनल हेल्थ कमिश्नर डॉ अनुप कुमार के अनुसार अब तक राज्य में 35 लोग ठीक किए जा चुके हैं।

वहीं, पूरे भारत की बात करें तो 119 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां 202 मामले सामने आ चुके हैं और एक शख्स की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में 58 सामने आए मामलों में पांच की मौत हुई है। गुजरात में मरने वाले लोगों में तीन की उम्र 65 साल से ज्यादा जबकि दो की उम्र 50 साल से कम थी।

उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यूपी में रविवार को एक दिन मे सबसे ज्यादा 19 मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 जा पहुंची है। इन 19 मामलों में 12 मेरठ से आए जबकि चार मामले नोएडा के हैं। बरेली से दो और गाजियाबाद से एक मामला रविवार को सामने आया।

Web Title: Coronavirus In India update India gets 130 new cases on sunday highest in a single day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे