कोरोना वायरस इंडिया: एक राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक नहीं आया है कोरोना वायरस का एक भी मामला, देश में 11933 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 15, 2020 06:40 PM2020-04-15T18:40:20+5:302020-04-15T18:43:15+5:30

कोरोना वायरस लगभग पूरे भारत में फैल चुका है और अब तक 11933 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुक हैं।

Coronavirus in India: No Coronavirus positive cases in Sikkim and 3 Union Territory | कोरोना वायरस इंडिया: एक राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक नहीं आया है कोरोना वायरस का एक भी मामला, देश में 11933 लोग हो चुके हैं संक्रमित

सिक्किम में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस भारत के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।1 राज्य और 3 केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 11933 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि भारत में एक राज्य और तीन केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस भारत के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है, लेकिन सिक्किम अकेला राज्य है जहां अब तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आया है। इसके अलावा दादर व नगर हवेली, दमन दीव और लक्ष्यद्वीप तीन केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना का कोई संक्रमण सामने नहीं आया है।

इसके अलावा मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड ऐसे राज्य हैं, जहां सिर्फ एक-एक मामले सामने आए हैं। हालांकि नगालैंड के मरीज को असम में शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद राज्य में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है। वहीं त्रिपुरा और मणिपुर में कोरोना के दो-दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में अब तक 2687 लोग संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 178 लोगों की मौत हो चुकी है और 259 लोग ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में 1 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में आए हैं और यहां 1561 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में 30 लोग ठीक हुए हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 1204 और राजस्थान में 1005 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 12 की मौत हुई है और 81 लोग ठीक हुए हैं, जबकि राजस्थान में 147 लोग ठीक हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।

English summary :
Mizoram, Arunachal Pradesh and Nagaland are the states where only one case has been reported. However, Nagaland patient has been shifted to Assam, after which there is no corona patient in the state.


Web Title: Coronavirus in India: No Coronavirus positive cases in Sikkim and 3 Union Territory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे