कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश के विधायक सहित 15 लोग क्वारंटाइन में, दिल्ली से आने के बाद रिश्तेदार को हुआ कोविड-19

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2020 08:03 AM2020-03-30T08:03:01+5:302020-03-30T08:03:01+5:30

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 1000 के पार पहुंच गई और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया।

Coronavirus in India: Andhra Pradesh MLA and 14 others in self-quarantine after relative tests positive | कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश के विधायक सहित 15 लोग क्वारंटाइन में, दिल्ली से आने के बाद रिश्तेदार को हुआ कोविड-19

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआंध्र प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस ( कोविड-19) के 19 मरीज हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज छठा दिन है।

हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस की संख्या रविवार को 1000 का आंकड़ा भी पार कर गई। देश भर में 130 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के विधायक शैक मोहम्मद मुस्तफा के रिश्तेदार को कोरोना वायरस हो गया है। इस खबर के मिलने के विधायक शैक मोहम्मद मुस्तफा अपने 14 अन्य रिश्तेदारों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। इस बीच स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी गुंटूर के कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर रहे हैं।

इंडिया टूडे में छपी खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस का वो मरीज कुछ दिन पहले किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली गए थे। दिल्ली के निजामुद्दीन में इन लोगों ने एक  धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 

कोरोना मरीज स्थानीय विधायक का करीबी रिश्तेदार है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मरीज अपनी यात्रा के बाद विधायक से मिला भी था। उन्होंने अपने स्थान पर जन प्रतिनिधि के साथ भी समय बिताया था। माना जाता है कि विधायक द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में रिश्तेदार ने हिस्सा भी लिया था। रिश्तेदार  क्वारंटाइन होने से पहले कई सार्वजनिक स्थानों पर घूम चुके हैं।  रोगी ने नई दिल्ली के निजामुद्दीन मस्जिद से लौटने के बाद कुछ प्रार्थना सभाओं में भाग लिया था। जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन और आइसोलेशन में भेजने के लिए 24 लोगों की पहचान की है। 

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर है कि उसके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हो सकते हैं इसलिए वे लगातार निगरानी कर रहे हैं।  स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा,  हमने कोरोना वायरस रोगी के संपर्क में आने वाले चार व्यक्तियों की पहचान की है और उन्हें पृथक सेवा में भेजा जा रहा है। ’

 

Web Title: Coronavirus in India: Andhra Pradesh MLA and 14 others in self-quarantine after relative tests positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे