Coronavirus In India: भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सबसे ज्यादा 465 लोगों की मौत, करीब 16 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: June 24, 2020 09:23 AM2020-06-24T09:23:55+5:302020-06-24T09:27:29+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 83 हजार के करीब है।

Coronavirus In India 465 deaths and highest single day spike of 15968 new cases reported | Coronavirus In India: भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सबसे ज्यादा 465 लोगों की मौत, करीब 16 हजार नए मामले

भारत में कोरोना से अब तक 14476 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से अब तक 14476 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ाअब तक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा हुए ठीक, पिछले 24 घंटे में 15968 संक्रमण के नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 14476 हो गया है। वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा भी 4 लाख 56 हजार से पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब देश में 456183 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 183022 है जबकि 258684 लोग कोरोना से ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 465 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 15968 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच आईसीएमआर ने बताया है कि 23 जून तक देश में 73,52,911 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में  2,15,195 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।


दिल्ली बनी सबसे बड़ी चिंता

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य है। यहां मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या राजधानी में 66,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,602 हो गई है। दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना से क्या हैं हालात

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। वहीं, राज्य में संक्रमण के कारण मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल संक्रमण के मामले 1,39,010 हैं। वहीं, अब तक 6,531 लोगों की मौत हुई है। राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 69,631 है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 62,833 है। महाराष्ट्र में अब तक 8,02,775 नमूनों की जांच की गई है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus In India 465 deaths and highest single day spike of 15968 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे