Coronavirus in India: देश में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार, 1343 लोग हो चुके हैं ठीक

By सुमित राय | Published: April 15, 2020 06:35 PM2020-04-15T18:35:18+5:302020-04-15T18:35:18+5:30

भारत में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 11933 लोग चुके हैं और इस महामारी से 392 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus in India: 11933 confirmed COVID-19 cases, 392 deaths and 10197 active cases | Coronavirus in India: देश में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार, 1343 लोग हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना से 392 लोगों की मौत हो चुकी है और 1344 लोग ठीक हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में अब तक 11933 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।भारत में कोरोना वायरस के 10197 एक्टिव केस हैं, जबकि 392 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 11933 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। देश में पहली बार कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है और 1342 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, "भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11933 हो गई है, जिसमें से 392 लोगों की मौत हो गई और 1344 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। भारत में कोरोना वायरस के 10197 एक्टिव केस हैं।"

महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में अब तक 2687 लोग संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 178 लोगों की मौत हो चुकी है और 259 लोग ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में 1 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में आए हैं और यहां 1561 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में 30 लोग ठीक हुए हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 1204 और राजस्थान में 1005 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 12 की मौत हुई है और 81 लोग ठीक हुए हैं, जबकि राजस्थान में 147 लोग ठीक हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus in India: 11933 confirmed COVID-19 cases, 392 deaths and 10197 active cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे