Coronavirus In Dharavi: धारावी समेत इन इलाकों में आज कोरोना से कोई मौत नहीं, 53 नए मामले आये सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2020 06:28 PM2020-05-16T18:28:00+5:302020-05-16T18:41:59+5:30

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के ताजा जानकारी के मुताबिक आज (16 मई) धारावी में कोरोना के 53 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Coronavirus in Dharavi: No death due to corona in these areas including Dharavi today, 53 new cases were reported | Coronavirus In Dharavi: धारावी समेत इन इलाकों में आज कोरोना से कोई मौत नहीं, 53 नए मामले आये सामने

Coronavirus In Dharavi: धारावी समेत इन इलाकों में आज कोरोना से कोई मौत नहीं, 53 नए मामले आये सामने

मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी के साथ दादार और माहिम में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के ताजा जानकारी के मुताबिक आज धारावी में कोरोना के 53 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस इलाके में कुल मामलों की संख्या 1198 हो गई है। 
बता दें कि इस बीमारी के चलते क्षेत्र मे मरने वालों की संख्या 53 है।

इससे पहले धारावी में 14 मई तक माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक 108 मामले पाए गए थे। भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की घनी आबादी के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करना और सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश लागू करना बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के लिए अपने आप में ही बड़ी चुनौती है।



इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार (15 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है।

इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हो गई है। बयान में कहा गया है कि 49 में 36 लोगों की मौत मुंबई में हुई। इसके अलावा संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं। राज्य में अब तक दो लाख 50,436 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus in Dharavi: No death due to corona in these areas including Dharavi today, 53 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे