Delhi ki Taja Khabar: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटे में 1379 नए केस

By स्वाति सिंह | Published: July 6, 2020 07:58 PM2020-07-06T19:58:50+5:302020-07-06T20:13:15+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब 72,000 हो गई है।

Coronavirus in Delhi Updates: Delhi cross 1 lakh mark, with 1379 new cases reported | Delhi ki Taja Khabar: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटे में 1379 नए केस

दिल्ली में कोरोना के अभी 100823 मामले हैं और अब तक 3115 की जान जा चुकी है।

Highlightsदिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है। देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए और इस दौरान 48 लोगों की जान चली गई।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के अभी 100823 मामले हैं और अब तक 3115 की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 749 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 72088 हो गया है।

 

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब 72,000 हो गई है। पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है। जैसे जून के महीने में हम टेस्ट किया करते थे तो हर 100 में से 35 कोरोना मरीज़ निकलते थे, अब 100 में से 11 ही कोरोना मरीज़ निकलते हैं। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हुई: केंद्र

केंद्र ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी जांच की औसत संख्या लगभग एक महीने में 5,481 बढ़कर 18,766 हो गई है और जांच की संख्या में वृद्धि के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर लगभग 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है।

सरकार ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमण दर यानी कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर में कमी आई है और यह अब 6।73 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों ने देश में कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संयुक्त और समन्वित प्रयास किए हैं।

Web Title: Coronavirus in Delhi Updates: Delhi cross 1 lakh mark, with 1379 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे