दिल्ली के कैंसर अस्पताल में दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में 447 हुई संक्रमितों की संख्या

By स्वाति सिंह | Published: April 5, 2020 10:45 AM2020-04-05T10:45:38+5:302020-04-05T10:54:04+5:30

इससे पहले शनिवार को दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों को भर्ती किया गया था जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के 108 चिकित्सा कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया।

coronavirus in delhi: Two nursing staff of Delhi State Cancer Institute have tested positive for COVID19 | दिल्ली के कैंसर अस्पताल में दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में 447 हुई संक्रमितों की संख्या

सर गंगाराम अस्पताल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्सों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार पृथक-वास में भेज दिया गया है।

Highlightsकैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव टेस्ट पाया गया है। डॉक्टर सहित चार कर्मचारी अस्पताल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन वर्ड में रखा गया है।

नयी दिल्ली: दिल्ली में राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले एक डॉक्टर सहित चार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं,  शनिवार को दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों को भर्ती किया गया था जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के 108 चिकित्सा कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सर गंगाराम अस्पताल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्सों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार पृथक-वास में भेज दिया गया है। एक सप्ताह पहले अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार दो मरीज भर्ती किए गए थे लेकिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे।

वक्तव्य में कहा गया, “भर्ती करते समय इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ थी और आइसीएमआर के नियमों के तहत कोविड-19 की जांच की गयी थी जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।” संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए डॉक्टरों, नर्सों और वार्ड बॉय समेत अस्पताल के कुल 108 कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है। 

Web Title: coronavirus in delhi: Two nursing staff of Delhi State Cancer Institute have tested positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे