दिल्ली: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 मामले, 65 मौतें, सरकार ने रैपिड एंटीजेन पद्धति के जरिये जांच की शुरू

By भाषा | Published: June 19, 2020 05:09 AM2020-06-19T05:09:24+5:302020-06-19T05:09:24+5:30

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए 2,400 रुपये का शुल्क तय करने का फैसला किया है। महानगर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Coronavirus in Delhi total case 49,000 death toll 1,969 Delhi rapid antigen tests | दिल्ली: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 मामले, 65 मौतें, सरकार ने रैपिड एंटीजेन पद्धति के जरिये जांच की शुरू

PPE किट पहनते मेडिकल स्टाफ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआईसीएमआर के अनुसार कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजेन जांच में निगेटिव आने वाले संदिग्ध लोगों को आरटी-पीसीआर जांच भी करानी चाहिए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में रैपिड ऐंटिजेन टेस्टिंग शुरू हुई जिसके नतीजे 15 मिनट में आ जाते हैं।

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों के आसपास स्थित केन्द्रों में गुरुवार (18 जून) को रैपिड एंटीजेन पद्धति के जरिये कोविड-19 के लिए जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि एंटीजेन जांच में कुल 341 टीम शामिल हैं और इस जांच से 30 मिनट के भीतर रिपोर्ट मिल जायेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, आज दिल्ली में 193 केंद्रों पर रैपिड ऐंटीजेन जांच हुई। इनमें कुल 7040 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें से 456 लोग संक्रमित पाए गए।’’ उन्होंने बताया कि शुरूआती चरण में निरूद्ध क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बताया कि एम्स और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मंजूरी के बाद विभिन्न केंद्रों पर जांच करने वालों को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

दिल्ली में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 2,877 मामले

राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में  को कोविड-19 के 2,877 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,000 के पार पहुंच गई। सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार गुरुवार (18 जून) को दिल्ली में 65 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,969 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक 23,341 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और कोविड-19 के 26,669 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानें रैपिड एंटीजेन पद्धति के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि केन्द्र की योजना इन जांच केन्द्रों में छह लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 जांच करने की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज दो महत्वपूर्ण बातें हुई। दिल्ली में कोविड-19 की जांच की दरों को घटाकर 2,400 रुपये कर दिया गया है और रैपिड-एंटीजेन जांच शुरू हो गई है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को अब जांच कराने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से जांच शुरू हो गई थी। ऐसे लोग जिनमें हल्के लक्षण हैं या लक्षण नहीं है, वे अपनी जांच करवा सकते हैं। दक्षिणपूर्व दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में स्थित एक केन्द्र में जांच कराने आये लोगों ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा लगा।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली में रात आठ बजे तक 44 केन्द्रों पर लगभग 1,000 जांच की गई। जांच केन्द्र में एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मी ने कहा कि प्रत्येक जांच किट की लागत 450 रुपये है और इससे 30 मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो सकती है जबकि आरटी-पीसीआर जांच में रिपोर्ट आने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

आईसीएमआर के अनुसार कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजेन जांच में निगेटिव आने वाले संदिग्ध लोगों को आरटी-पीसीआर जांच भी करानी चाहिए। जबकि इस जांच में पॉजिटिव आने वाले लोगों को संक्रमित समझा जायेगा और उन्हें पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जरूरत नहीं है।

Web Title: Coronavirus in Delhi total case 49,000 death toll 1,969 Delhi rapid antigen tests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे