कोरोना वायरस: दिल्ली में 67 नए मामले, 911 लोग अस्तपाल में भर्ती, 27 मरीज आईसीयू में

By निखिल वर्मा | Published: April 18, 2020 12:23 PM2020-04-18T12:23:14+5:302020-04-18T12:33:21+5:30

भारत में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या दिल्ली में है. दिल्ली में ऐसे भी 191 मरीज हैं जिनके संक्रमण का सोर्स अब तक ज्ञात नहीं है.

coronavirus in delhi 1767 COVID 19 positive cases 42 deaths in the national capital | कोरोना वायरस: दिल्ली में 67 नए मामले, 911 लोग अस्तपाल में भर्ती, 27 मरीज आईसीयू में

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली के सभी नौ जिलों को हॉटस्पॉट जिले घोषित कर चुका है। भारत में कोरोना वायरस के 14378 मामले मिले हैं और इस खतरनाक वायरस से 452 लोगों की मौत हुई है

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1767 हो गए हैं। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। उन्होंने बताया, शुक्रवार को दिल्ली में 67 नए केस मिले हैं और राजधानी में अब तक 42 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के अस्पतालों में 911 मरीज भर्ती हैं जबकि 27 मरीज आईसीयू में हैं। छह मरीज वेटिलेंटर पर रखे गए हैं। जैन ने कहा कि 42 हजार रैपिड टेस्ट किट्स मिल गई हैं और कल से कंटेनमेंट जोन में जांच शुरू होगी। दिल्ली सरकार ने 68 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में 1080 निजामुद्दीन मरकज घटना से जुड़े हैं, इसके बाद लोकल ट्रांसमिशन  के 353 मामले हैं। यानि ये लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए होंगे। यात्रा इतिहास वाले लोगं की संख्या 83 है। लेकिन 191 लोगो कोरोना पॉजिटिव कैसे हुए, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले 14300 पार

वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 480 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,378 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 11,906 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,991 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

मृतकों की संख्या के मामले में दिल्ली चौथे नंबर पर

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 480 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 201 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 69, दिल्ली में 42, गुजरात में 48 पर और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। 

संक्रमण से तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं। मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है। 

Web Title: coronavirus in delhi 1767 COVID 19 positive cases 42 deaths in the national capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे