कोरोना के चलते करतारपुर कॉरिडोर आज से बंद, भारत ने सभी बॉर्डर किए सील

By स्वाति सिंह | Published: March 15, 2020 09:10 AM2020-03-15T09:10:50+5:302020-03-15T09:10:50+5:30

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर शनिवार को एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात्रि से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया।

Coronavirus impact: Kartarpur corridor closed today due to Corona, India seals all borders | कोरोना के चलते करतारपुर कॉरिडोर आज से बंद, भारत ने सभी बॉर्डर किए सील

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है।

Highlightsसरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करने का फैसला किया कोरोना के डर से  तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। 

कोरोना वायरस एक ओर जहां तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर भारत ऐसा पांचवां देश बन चुका है, जिसने कोविड-19 के वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल कर ली है। इसी बीच सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करने का फैसला किया है। कोरोना के डर से  तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। 

उधर, भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर शनिवार को एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात्रि से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे। इन रास्तों के जरिए आने-जाने वालों की गहन मेडिकल जांच की जाएगी। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 से भी अधिक हो चुकी है, जबकि 1.35 लाख से भी अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।
 

Web Title: Coronavirus impact: Kartarpur corridor closed today due to Corona, India seals all borders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे