Coronavirus: स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा- तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना के 1023 पॉजिटिव मामले

By भाषा | Published: April 5, 2020 05:47 AM2020-04-05T05:47:32+5:302020-04-05T05:47:32+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दोगुना होने की दर अन्य देशों की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के अब तक कुल 2902 मामले सामने आए हैं और शुक्रवार से 601 मामले बढ़े हैं।

Coronavirus: Health Ministry says 1023 positive cases among people associated with Tabligi Jamaat | Coronavirus: स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा- तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना के 1023 पॉजिटिव मामले

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश के 17 राज्यों में तबलीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दोगुना होने की दर अन्य देशों की तुलना में कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश के 17 राज्यों में तबलीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दोगुना होने की दर अन्य देशों की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के अब तक कुल 2902 मामले सामने आए हैं और शुक्रवार से 601 मामले बढ़े हैं।

अग्रवाल ने कहा कि 8.61 प्रतिशत मामले 0-20 साल की आयुवर्ग के हैं,41.88 प्रतिशत मामले 21 से 40 साल के रोगियों के हैं, 32.82 प्रतिशत मामले 41 से 60 साल के आयुवर्ग और 16.69 प्रतिशत मामले 60 साल से अधिक उम्र के रोगियों के हैं। अग्रवाल ने कहा कि देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तबलीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि उन 17 राज्यों में संक्रमित लोगों का पता लगाने की कवायद तेज की गई है जहां तबलीगी जमात मरकज से जुड़े मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के ‘‘करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं जहां हम इसे एक तरह से समझ नहीं सके और संभाल नहीं सके।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में पिछले महीने हुये तबलीगी जमात के एक आयोजन में हिस्से लेने वालों में कोरोना के संक्रमण मामले सामने आए हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम एक संक्रामक रोग से जूझ रहे हैं और यह रोजाना की लड़ाई है। जरा सी चूक हुई तो हमारे प्रयास बेकार जाएंगे।’’ संयुक्त सचिव ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार के बाद अब तक इसके कारण 12 लोगों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि अब तक 183 लोग उपचार से ठीक हुए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है । अग्रवाल ने कहा कि देश में 58 रोगी गंभीर अवस्था में हैं जिनमें अधिकतर केरल, मध्य प्रदेश और दिल्ली से हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति के आधार पर रोजाना इन आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।

अग्रवाल ने अत्यंत जोखिम वाली आबादी से सरकार के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि घबराहट की जरूरत नहीं है लेकिन जागरुकता जरूरी है। अग्रवाल के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच की क्षमता तेजी से बढ़ रही है। आईसीएमआर के वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि अब तक 75 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Health Ministry says 1023 positive cases among people associated with Tabligi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे