Coronavirus: लॉकडाउन में घर-घर फ्री बांटे जा रहे हैं कंडोम, इस बड़ी समस्या को लेकर चिंतित है सरकार

By सुमित राय | Published: April 24, 2020 06:01 PM2020-04-24T18:01:42+5:302020-04-24T18:01:42+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान घर-घर फ्री में कंडोम बांटे जा रहे हैं।

Coronavirus: Government concerned over population growth during lockdown, give free Condoms door to door | Coronavirus: लॉकडाउन में घर-घर फ्री बांटे जा रहे हैं कंडोम, इस बड़ी समस्या को लेकर चिंतित है सरकार

जनसंख्या कंट्रोल के लिए घर-घर फ्री परिवार नियोजन की किट बांटा जा रहा है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

Highlightsसरकार को लॉकडाउन के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर चिंता सताने लगी है।ऐसा ही मामला बलिया से आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर फ्री कंडोम बांटा गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसके बाद सभी लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अब सरकार को इस बात की चिंता होने लगी है कि लॉकडाउन के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित बढ़त ना हो। इसके लिए घर-घर फ्री में कंडोम बांटे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया से आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर फ्री कंडोम बांटा गया।

बलिया जिला प्रशासन ने हर घर में कंडोम, माला-डी और परिवार नियोजन की किट बांटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मुफ्त में किट बांट रही है, जिसमें कंडोम, माला-डी और कॉपर टी शामिल है। लॉकडाउन के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ना हो, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

बलिया के असिस्टेंट सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद ने बताया, "लॉकडाउन के कारण घरों में कैद पति-पत्नी के लिए फैमिली प्लानिंग एक मनोरंजन का साधन न बन जाए, इसको लेकर सरकार परेशान है। ऐसे में जनसंख्या बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इसको रोकने के लिए जिले के हर घर में परिवार नियोजन के किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।

Web Title: Coronavirus: Government concerned over population growth during lockdown, give free Condoms door to door

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे