Coronavirus Global: महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल सबसे आगे, 22 राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या 15 हजार से कम

By एसके गुप्ता | Published: October 19, 2020 07:35 PM2020-10-19T19:35:16+5:302020-10-19T19:35:16+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल देश के तीन राज्य ही ऐसे हैं, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 50 हजार से ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में 185750, कर्नाटक में 110666 और केरल में 96100 कोरोना रोगी हैं।

Coronavirus Global Maharashtra Karnataka Kerala number corona patients 22 states less than 15 thousand | Coronavirus Global: महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल सबसे आगे, 22 राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या 15 हजार से कम

सरकार ने कहा है कि धार्मिक स्थलों को न खोलने का कारण कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है।

Highlightsकेंद्र सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए चिंता जाहिर करते हुए हाल ही में एक टीम महारष्ट्र भेजी है। 22 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के रोगियों की संख्या 15 हजार से कम है। इनमें गोवा के अंदर कोरोना के सक्रिय रोगी 3827 है। अधिकारी ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से स्थिति नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की है।

नई दिल्लीः देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों का 25 फीसदी से अधिक अकेले महाराष्ट्र से है। केंद्र सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए चिंता जाहिर करते हुए हाल ही में एक टीम महारष्ट्र भेजी है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल देश के तीन राज्य ही ऐसे हैं, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 50 हजार से ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में 185750, कर्नाटक में 110666 और केरल में 96100 कोरोना रोगी हैं।

इसके अलावा 22 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के रोगियों की संख्या 15 हजार से कम है। इनमें गोवा के अंदर कोरोना के सक्रिय रोगी 3827 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से स्थिति नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की है।

राज्य सरकार ने कहा है कि धार्मिक स्थलों को न खोलने का कारण कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है। हालांकि केंद्र ने इसे राज्य सरकार की इच्छा शक्ति पर छोड़ा है। जिन तीन राज्यों में स्थिति ठीक नहीं है और कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा केस महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल से हैं। शेष भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

फिलहाल इन तीनों राज्यों को फोकस कर एम्स की ओर से ऑनलाइन मेडिकल ट्रेनिंग के साथ कड़ाई से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कराने की अपील की गई है। अब तक साढ़े 66 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 55,722 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 579 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। देश में फिलहाल कोरोना के 7 लाख 72 हजार 55 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से अब तक 1 लाख 14 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Global Maharashtra Karnataka Kerala number corona patients 22 states less than 15 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे