Coronavirus: आंध्रप्रदेश में कोविड-19 से चार मौत, 43 नये मामले आए सामने

By भाषा | Published: May 9, 2020 10:32 PM2020-05-09T22:32:13+5:302020-05-09T22:32:13+5:30

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। ठीक होने के बाद 45 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कृष्णा में दो और कुरनूलमें एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई।

Coronavirus: Four deaths due to covid-19 in Andhra Pradesh, 43 new cases reported | Coronavirus: आंध्रप्रदेश में कोविड-19 से चार मौत, 43 नये मामले आए सामने

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1930 हो गई, वहीं महामारी से चार लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है।प्रदेश में इलाजरत कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 999 है।

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1930 हो गई, वहीं महामारी से चार लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। प्रदेश में इलाजरत कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 999 है।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। ठीक होने के बाद 45 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कृष्णा में दो और कुरनूलमें एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई।

विजयनगरम की रहने वाली 60 वर्षीय एक महिला की शनिवार को निकटवर्ती विशाखापत्तनम के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। उप मुख्य मंत्री (स्वास्थ्य) ए के के श्रीनिवास ने कहा कि दो दिन पहले महिला के कोविड-19 पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने कहा कि वह बीते कुछ समय से गुर्दे की बीमारी से भी परेशान थीं। हाल तक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रहे विजयनगरम जिले में भी दो दिन पहले संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। महिला जिले में संक्रमण की शिकार बनी पहली मरीज थी।

महिला की मौत के बाद जिले में अब कोविड-19 के तीन मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के एस जवाहर रेड्डी ने कोविड-19 पर यहां एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को बताया कि तमिलनाडु से लगे चित्तूर और एसपीएस नेल्लोर जिलों में संक्रमण के और मामले सामने आ रहे हैं क्योंकि कुछ किसान और अन्य लोग चेन्नई के कोयामबेडु बाजार से लौट रहे हैं।

चित्तूर जिले में मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है जहां शनिवार सुबह नौ बजे से बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 11 मामले मिले हैं क्योंकि चेन्नई के कोयामबेडु थोक बाजार से लौटे कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों ने यहां कहा कि ऐसा संदेह है कि यह लोग कोयामबेडु में संक्रमण की चपेट में आए। उन्होंने कहा कि वहां से आए कुछ अन्य लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है। एसपीएस नेल्लोर से हालांकि संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

विशाखापत्तनम में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। पांच नये मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 62 हो गयी है। प्रमुख हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे कुरनूल, कृष्णा और गुंटूर में क्रमश: छह, 16 और दो नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के 887 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद अब तक छुट्टी दी जा चुकी है। 

Web Title: Coronavirus: Four deaths due to covid-19 in Andhra Pradesh, 43 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे