त्रिपुरा में कोरोना वायरस से पहली मौत, 42 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा

By भाषा | Published: June 10, 2020 01:55 AM2020-06-10T01:55:25+5:302020-06-10T01:55:25+5:30

कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बीच भारत में मंगलवार को इसके करीब 10,000 नये मरीज सामने आए तथा कोविड-19 के कुल मामले 2.6 लाख से अधिक हो गये।

Coronavirus: First death due to Covid-19 in Tripura, 42-year-old dies | त्रिपुरा में कोरोना वायरस से पहली मौत, 42 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा

असम में कोरोना वायरस से 841 मामले हो गए हैं।

Highlightsअगरतला में 42 साल के एक शख्स ने कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मंगलवार को दम तोड़ दियाउन्हें पिछले बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और अस्पताल के कोविड वार्ड में भेज दिया गया था।

अगरतला: अगरतला में 42 साल के एक शख्स ने कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मंगलवार को दम तोड़ दिया। यह त्रिपुरा में इस बीमारी से पहली मौत है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले के दूरस्थ गांव चाचू बाजार के एक निवासी को मई में दिल का दौरा पड़ने के बाद जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें पिछले बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और अस्पताल के कोविड वार्ड में भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि छह दिन तक इलाज चलने के बाद उन्होंने दोपहर तीन बजे दम तोड़ दिया। विधि मंत्री रत्न लाल नाथ ने कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस से मौत होने पर मुआवजे का ऐलान किया था। राज्य में कोरोना वायरस से 841 मामले हो गए हैं। 644 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है जबकि 192 रोगी ठीक हो चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus: First death due to Covid-19 in Tripura, 42-year-old dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे