Coronavirus: ईरान में फंसे पिता नहीं आए तो पुलिस पहुंची बेटी का जन्मदिन मनाने

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 30, 2020 10:43 PM2020-04-30T22:43:38+5:302020-04-30T22:43:38+5:30

ईरान में फंसे बच्ची के पिता भी वीडियो कॉलिंग के जरिए शरीक होकर जन्मदिन का हिस्सा बने. बर्थडे को यादगार व खुशनुमा बनाने के बच्ची के परिजनों ने पुलिस की पहल को काफी सराहा एवं धन्यवाद दिया.

Coronavirus: Father stranded in Iran could not come then Police arrives to celebrate daughter birthday | Coronavirus: ईरान में फंसे पिता नहीं आए तो पुलिस पहुंची बेटी का जन्मदिन मनाने

समंदर पार ड्यूटी पर तैनात पिता जब बच्ची का जन्मदिन मनाने घर नहीं पहुंचा तो बच्ची का जन्मदिन मनाने पुलिस पहुंची.

Highlightsसमंदर पार ड्यूटी पर तैनात पिता जब बच्ची का जन्मदिन मनाने घर नहीं पहुंचा तो बच्ची का जन्मदिन मनाने पुलिस पहुंची. पुलिस की टीम ने केक और उपहार ले जाकर बच्ची का जन्म दिन मनाया और उसकी बात उसके पिता से मोबाइल के जरिए कराई.

समंदर पार ड्यूटी पर तैनात पिता जब बच्ची का जन्मदिन मनाने घर नहीं पहुंचा तो बच्ची का जन्मदिन मनाने पुलिस पहुंची. पुलिस की टीम ने केक और उपहार ले जाकर बच्ची का जन्म दिन मनाया और उसकी बात उसके पिता से मोबाइल के जरिए कराई.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लॉकडाउन से हरवर्ग, हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है. सामाजिक गतिविधि शादी, बर्थडे आदि कार्यक्रम लगभग पूर्ण रूप से बंद है. वहीं बच्चों के परिजन अन्यत्र स्थानों पर फंसे होने या केक आदि सामग्री नहीं मिलने की वजह से बच्चों का जन्मदिन हर्षोल्लास से नही मना पा रहे है.

ऐसा ही वाक्या थाना चूनाभट्टी क्षेत्र के सी सेक्टर में हुआ, जहां मकान नंबर 349 में बाबला असनानी रहते है, जो नेवी में सर्विस करते है व वर्तमान में ईरान में होने के कारण अपनी बेटी रिद्धि असनानी का दूसरा जन्मदिन मनाने में असमर्थ थे एवं उसके जन्मदिन में नहीं आ सकते थे.

यह जानकारी थाना प्रभारी चूनाभट्टी को मिली, तभी थाना प्रभारी प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन ने अनोखी पहल करते हुए अपने स्टाफ के साथ उपहार लेकर बच्ची के घर पहुंचे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आंगन में ही बच्ची का जन्मदिन मनाया एवं बच्ची को पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी तथा डायल 100 के माइक सिस्टम पर बर्थडे सांग गाया.

ईरान में फंसे बच्ची के पिता भी वीडियो कॉलिंग के जरिए शरीक होकर जन्मदिन का हिस्सा बने. बर्थडे को यादगार व खुशनुमा बनाने के बच्ची के परिजनों ने पुलिस की पहल को काफी सराहा एवं धन्यवाद दिया. बर्थडे मनाकर जब पुलिस वापस हो रही थी, तभी रहवासियों ने उन पर पुष्प बरसाए एवं तालियां बजाकर पुलिस की इस पहल का स्वागत किया एवं कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया.

Web Title: Coronavirus: Father stranded in Iran could not come then Police arrives to celebrate daughter birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे