Coronavirus: अयोध्या में रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं के आने पर अधिकारियों ने लगाया प्रतिबंध

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:03 AM2020-03-22T06:03:44+5:302020-03-22T06:03:44+5:30

इस वर्ष 25 मार्च को नवरात्र का पहला दिन है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा अयोध्या में प्रवेश के सभी बिंदुओं पर बैरिकेड लगाया जाएगा और श्रद्धालुओं को नगर की सीमा पर ही रोक कर वापस भेज दिया जाएगा।

Coronavirus: Devotees arrival for Ramnavami fair in Ayodhya banned | Coronavirus: अयोध्या में रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं के आने पर अधिकारियों ने लगाया प्रतिबंध

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअयोध्या में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या में दो अप्रैल को रामनवमी मेले में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के अनुसार प्रशासन ने दो अप्रैल तक श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश न देने और सरयू नदी में स्नान करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय शनिवार को लिया।

अयोध्या में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या में दो अप्रैल को रामनवमी मेले में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि रामनवमी मेले में दस लाख लोगों के आने की संभावना है। अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के अनुसार प्रशासन ने दो अप्रैल तक श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश न देने और सरयू नदी में स्नान करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय शनिवार को लिया।

साधु संतों के अनुसार ऐसा पहली बार होगा जब श्रद्धालुओं को पारंपरिक रामनवमी मेले में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। नवरात्र के पहले दिन से ही श्रद्धालु अयोध्या में एकत्रित होने लगते हैं।

इस वर्ष 25 मार्च को नवरात्र का पहला दिन है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा अयोध्या में प्रवेश के सभी बिंदुओं पर बैरिकेड लगाया जाएगा और श्रद्धालुओं को नगर की सीमा पर ही रोक कर वापस भेज दिया जाएगा।

प्रशासन ने सभी होटल और धर्मशाला के मालिकों और प्रबंधकों को इस दौरान अग्रिम बुकिंग न करने का निर्देश दिया है। झा ने कहा कि प्रशासन ने सरयू नदी में समूह में स्नान करने पर भी प्रतिबंध लगाया है क्योंकि संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है।

जिलाधिकारी ने अपने विशेषाधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया है क्योंकि यदि इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं तो कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

झा ने कहा, “मंदिर बंद नहीं होंगे लेकिन श्रद्धालुओं को वहां इकठ्ठा नहीं होने दिया जाएगा।” झा ने कहा कि उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस निर्णय की सूचना दी है और आग्रह किया है कि उन जिलों से भारी मात्रा में अयोध्या आने वाले लोगों को रोका जाए।

Web Title: Coronavirus: Devotees arrival for Ramnavami fair in Ayodhya banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे