कोरोना में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की हो रही ज्यादा मौत, संख्या 85 फीसदी

By एसके गुप्ता | Published: July 9, 2020 06:36 PM2020-07-09T18:36:30+5:302020-07-09T18:36:30+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन पर बहुत तेजी से काम चल रहा है।

Coronavirus Delhi lockdown More deaths of people above 45 years of age in Corona | कोरोना में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की हो रही ज्यादा मौत, संख्या 85 फीसदी

72 घंटों में ट्रेस और ट्रैक कर लोगों को क्वारंटाइन कर संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रोटकॉल अमल में लाया जाता है। (photo-ani)

Highlightsमौजूदा स्थिति में कोरोना के एक्टीव केसों से ज्यादा संख्या उन लोगों की है जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि देश के 733 जिलों में से 49 जिलों में ही कोरोना के 80 फीसदी रोगी हैं। जाहिर होता है कि देश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसफर के फेज में नहीं है। जिसे जिले में एक्टीव केस होते हैं।

नई दिल्लीः कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार 45 साल से अधिक उम्र वाले लोग हो रहे हैं। मृतकों में इनकी संख्या 85 फीसदी है। अच्छी बात यह है कि देश का कोरोना डबलिंग रेट बढ़कर 30 दिन हो गया है।

जहां तक रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की बात है तो मौजूदा स्थिति में कोरोना के एक्टीव केसों से ज्यादा संख्या उन लोगों की है जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन पर बहुत तेजी से काम चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि देश के 733 जिलों में से 49 जिलों में ही कोरोना के 80 फीसदी रोगी हैं। इससे जाहिर होता है कि देश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसफर के फेज में नहीं है। जिसे जिले में एक्टीव केस होते हैं। वहां निर्धारित 72 घंटों में ट्रेस और ट्रैक कर लोगों को क्वारंटाइन कर संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रोटकॉल अमल में लाया जाता है। जिससे स्थिति में सुधार हुआ है।

बॉक्स :

आयु वर्ग –आबादी प्रतिशत में –कोरोना से मौत का प्रतिशत

0-14 आयु -35 फीसदी-01 फीसदी

15-29 आयु -18 फीसदी –03 फीसदी

30-44 आयु – 22 फीसदी –11 फीसदी

45-59 आयु -15 फीसदी -32 फीसदी

60-74 आयु -08 फीसदी-39 फीसदी

बॉक्स :

वैक्सीन जल्द तैयार करने की कोशिश :

स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि जहां तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की बात है तो उस पर तेजी से काम चल रहा है। भारत बायोटेक और कैडिला ने एनिमल (चूहें, गिनी) पर वैक्सीन की स्टडी के बाद डीसीजीआई से इसके ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मांगी थी।

डीसीजीआई ने इसके फेज-एक और फेज-दो ट्रायल की अनुमति दी है। जिसकी अनुमति मिलने के बाद आईसीएमआर ने कुछ संस्थानों को अधिसूचित किया है। जहां वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल होगा और उसके परिणाम से देश को अवगत कराया जाएगा। 

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown More deaths of people above 45 years of age in Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे